
Punjab Budget 2025: पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बुधवार को राज्य का वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 2.36 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया। पंजाब के इस बजट में हेल्थ सेक्टर के लिए 5598 करोड़ रुपये आवंटित करने का प्रस्ताव है। लेकिन, इस बजट में भी महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये देने के बारे में कोई प्रस्ताव नहीं है जो सत्ता में आने से पहले आम आदमी पार्टी के चुनावी वादों में शामिल था। चीमा ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए कुल 2,36,080 करोड़ रुपये के बजट व्यय का प्रस्ताव रखा।
बीएसएफ के साथ तैनात किए जाएंगे 5,000 होमगार्ड
हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि पंजाब सरकार बॉर्डर पर बीएसएफ के साथ 5,000 होमगार्ड तैनात करके दूसरी डिफेंस लाइन स्थापित करेगी। सरकार के इस फैसले से राज्य के हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा। चीमा ने कहा कि पंजाब के सभी परिवारों के लिए बीमा कवर को बढ़ाकर सालाना 10 लाख रुपये किया जाएगा। इसके अलावा, स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 5,598 करोड़ रुपये का बजटीय आवंटन किया गया है जो पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 10 प्रतिशत अधिक है। इस फैसले से पंजाब के लोगों का इलाज में होने वाला खर्च बचेगा और उनकी बचत में बढ़ोतरी होगी।
किसानों के लिए कई बड़े ऐलान
बजट में किसानों के लिए फसल विविधीकरण को प्रोत्साहित करने के लिए खरीफ मक्का फसल के लिए तीन जिलों बठिंडा, कपूरथला और गुरदासपुर को शामिल करते हुए एक नई योजना शुरू की जा रही है। योजना के तहत मक्के की खेती पर प्रत्येक एकड़ के लिए 17,500 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी। पराली जलाने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि ये पूरे देश के लिए चिंता का विषय है और पंजाब सरकार इससे निपटने के लिए प्रतिबद्ध है। कृषि क्षेत्र को बिजली सब्सिडी प्रदान करने के लिए 9,992 करोड़ रुपये का आवंटन करने और जलभराव वाले क्षेत्रों में खेती को समर्थन देने के लिए अत्याधुनिक झींगा प्रसंस्करण इकाई का प्रस्ताव है।
बजट में महिलाओं के लिए क्या है
पंजाब सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 के बजट में महिलाओं के लिए भी बड़े ऐलान किए। सरकार ने पंजाब की विधवा महिलाओं के लिए 6175 करोड़ रुपये के आवंटन का ऐलान किया। आशीर्वाद स्कीम के तहत बेटियों की शादी के लिए 360 करोड़ रुपये का प्रावधान है, जिससे गरीब परिवारों को काफी राहत मिलेगी। इसके अलावा, महिलाओं की मुफ्त बस सेवा के लिए 450 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।