Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. इस सरकारी कंपनी को मिले सैकड़ों करोड़ रुपये के 3 ठेके, शेयरों में आई शानदार तेजी

इस सरकारी कंपनी को मिले सैकड़ों करोड़ रुपये के 3 ठेके, शेयरों में आई शानदार तेजी

कंपनी को मेहता फैमिली स्कूल ऑफ डेटा साइंस एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को बनाने के लिए 24.38 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। इसमें उत्तराखंड में आईआईटी रुड़की, इंटरनल ईआई, सी, फायर फाइटिंग, फायर अलार्म, लिफ्ट, ऑडियो विजुअल सिस्टम, सीसीटीवी और बीएमएस इंस्टॉलेशन और विकास कार्य शामिल हैं।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Dec 27, 2024 15:48 IST, Updated : Dec 27, 2024 15:48 IST
nbcc, nbcc india, nbcc share price, psu stocks, psu shares, nbcc dividend
Photo:FREEPIK शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में दिखी जोरदार तेजी

NBCC Share Price: पब्लिक सेक्टर की कंस्ट्रक्शन कंपनी एनबीसीसी (इंडिया) को एक साथ 3 नए ठेके मिले हैं। कंपनी को मिले इन तीनों ठेकों की कुल वैल्यू 368.75 करोड़ रुपये है। एनबीसीसी को उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक कमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनाने के लिए 300 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। एनबीसीसी ने शुक्रवार को शेय बाजार एक्सचेंजों को एक फाइलिंग में इसकी जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें वाराणसी में जवाहरलाल नेहरू कमर्शियल कॉम्प्लेक्स (JLNCC) को आत्मनिर्भर मॉडल पर डेवलप करना है। एनबीसीसी को ये ठेका वाराणसी डेवलपमेंट अथॉरिटी से मिला है।

एनबीसीसी को इन दो जगहों से भी मिला करोड़ों रुपये का ठेका

इसके अलावा कंपनी को मेहता फैमिली स्कूल ऑफ डेटा साइंस एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को बनाने के लिए 24.38 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। इसमें उत्तराखंड में आईआईटी रुड़की, इंटरनल ईआई, सी, फायर फाइटिंग, फायर अलार्म, लिफ्ट, ऑडियो विजुअल सिस्टम, सीसीटीवी और बीएमएस इंस्टॉलेशन और विकास कार्य शामिल हैं। इसके अलावा, केंद्र सरकार के अधीन काम करने वाली इस सरकारी कंपनी को पावर ग्रिड कॉरपोरेशन से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के एम्स में 500 बेड वाला मल्टीलेवल ‘विश्राम सदन’बनाने के लिए 44.37 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।

शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में दिखी शानदार तेजी

एक के बाद एक नए ठेके मिलने से आज एनबीसीसी के शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिली। शुक्रवार को एनबीसीसी के शेयर 1.32 रुपये (1.43%) की तेजी के साथ 93.40 रुपये के भाव पर बंद हुए। हफ्ते के आखिरी दिन, कंपनी के शेयर 92.10 रुपये के इंट्राडे लो से लेकर 93.99 रुपये के इंट्राडे हाई तक का सफर तय किया। हालांकि, इस सरकारी कंपनी के शेयर अभी भी अपने 52 वीक हाई से काफी नीचे कारोबार कर रहे हैं। एनबीसीसी के शेयरों का 52 वीक हाई 139.90 रुपये है। बीएसई के मुताबिक कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 25,307.10 करोड़ रुपये है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement