LIC Q1 results : देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही का रिजल्ट जारी कर दिया है। जून 2024 तिमाही में कंपनी के समेकित शुद्ध मुनाफे में 9 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जिससे यह 10,544 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी ने 9,635 करोड़ रुपये मुनाफा दर्ज किया था। गुरुवार को बीएसई पर एलआईसी का शेयर 1124 रुपये पर सपाट बंद हुआ।
16% बढ़ी इनकम
अप्रेल से जून 2024 तिमाही में एलआईसी की शुद्ध प्रीमियम आय 16 फीसदी बढ़कर 1.14 लाख करोड़ रुपये रही। एक साल पहले की समान अवधि में यह 98,755 करोड़ रुपये रही थी। एलआईसी का सॉल्वेंसी रेश्यो 1.99 फीसदी रहा, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 1.89 फीसदी था। पहली तिमाही में कंपनी की ग्रॉस एनपीए क्वालिटी (GNPA) 1.95 फीसदी पर रहा। जो पिछले साल 2.48 फीसदी था।
बांग्लादेश के ऑफिस में शुरू हुआ कामकाज
एक दूसरी स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में एलआईसी ने बताया कि इसके बांग्लादेश के ऑफिस में कामकाज आंशिक रूप से बहाल हो गया है। कंपनी ने साथ ही कहा कि देश के हालात अभी भी सामान्य होने बाकी हैं। एलआईसी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, 'बांग्लादेश की एलआईसी ने 8 अगस्त से कामकाज आंशिक रूप से बहाल कर दिया है। बांग्लादेश के हालात अभी भी नॉर्मल नहीं हुए हैं। जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती, तब तक स्थिति के असर का पता नहीं लगाया जा सकता'
7,12,004.99 करोड़ रुपये है मार्केट कैप
भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी का शेयर गुरुवार को बीएसई पर 0.16 फीसदी या 1.80 रुपये की मामूली बढ़त के साथ 1125.70 रुपये पर बंद हुआ। इस शेयर का 52 वीक हाई 1221.50 रुपये है। वहीं, 52 वीक लो 597.65 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 7,12,004.99 करोड़ रुपये है।