Friday, November 08, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. इस साल के आखिर तक 25,800 पर पहुंच सकता है Nifty, इस ब्रोकरेज फर्म ने बताया कैसा रहेगा बाजार का रुख

इस साल के आखिर तक 25,800 पर पहुंच सकता है Nifty, इस ब्रोकरेज फर्म ने बताया कैसा रहेगा बाजार का रुख

दिसंबर 2024 तक निफ्टी के 25,810 के स्तर तक पहुंचने की उम्मीद है। निफ्टी इस समय 22,570.35 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

Edited By: Pawan Jayaswal
Updated on: April 25, 2024 22:12 IST
निफ्टी टार्गेट- India TV Paisa
Photo:FILE निफ्टी टार्गेट

ब्रोकरेज कंपनी प्रभुदास लीलाधर ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के मानक सूचकांक निफ्टी (Nifty) के इस साल दिसंबर तक 25,800 के स्तर तक पहुंचने की संभावना जताई है। कंपनी ने गुरुवार को जारी रिपोर्ट में कहा कि स्थिर आर्थिक नीतियों और सामान्य मानसून से मांग बढ़ने की संभावनाओं को देखते हुए शेयर बाजार में तेजी का माहौल बने रहने की उम्मीद है। इस तेजी के बीच दिसंबर के अंत में निफ्टी 25,800 अंक तक पहुंच सकता है।

4% तक की आई थी गिरावट

रिपोर्ट के मुताबिक, निफ्टी इस साल दिसंबर अंत तक अपने मौजूदा स्तर से 3,239.65 अंक यानी 14.35 फीसदी तक ऊपर जा सकता है। निफ्टी इस समय 22,570.35 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। प्रभुदास लीलाधर के संस्थागत शोध प्रमुख अमनीश अग्रवाल ने कहा, "हाल ही में, निफ्टी अपने सर्वकालिक शिखर पर पहुंच गया था। लेकिन बाद में भू-राजनीतिक तनाव बढ़ने, कच्चे तेल और कमोडिटी की कीमतों में उतार-चढ़ाव और अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर समायोजन पर अलग-अलग नजरिया सामने आने से इसमें लगभग चार प्रतिशत की गिरावट आ गई।“

जून का पहला हफ्ता महत्वपूर्ण

अग्रवाल ने कहा कि दिसंबर 2024 तक निफ्टी के 25,810 के स्तर तक पहुंचने की उम्मीद है। प्रभुदास लीलाधर ने अपनी नवीनतम रिपोर्ट में कहा, "निफ्टी के बढ़ने का श्रेय राजग सरकार की निरंतरता और सामान्य मानसून को जाता है। इससे नीतियों में स्थिरता आने और मांग बढ़ने की उम्मीद है।" इस समय देशभर में आम चुनाव की प्रक्रिया चल रही है और जून के पहले हफ्ते में नई सरकार का गठन होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि चुनाव-पूर्व सर्वे में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की जीत की भविष्यवाणी के बावजूद बाजार के लिहाज से जून का पहला हफ्ता महत्वपूर्ण होगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement