Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. पूनावाला फिनकॉर्प का मुनाफा दोगुना हुआ, कंपनी ने शेयरधारकों को 100 प्रतिशत लाभांश देने का ऐलान किया

पूनावाला फिनकॉर्प का मुनाफा दोगुना हुआ, कंपनी ने शेयरधारकों को 100 प्रतिशत लाभांश देने का ऐलान किया

कंपनी के प्रबंधन ने शेयरधारकों की मंजूरी के लिए FY23 के लिए 2 रुपये के अंकित मूल्य के 100 प्रतिशत प्रति शेयर के लाभांश की सिफारिश की है।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Apr 26, 2023 18:32 IST, Updated : Apr 26, 2023 18:32 IST
पूनावाला फिनकॉर्प
Photo:FILE पूनावाला फिनकॉर्प

गैर-बैंकिंग वित्त कंपनी पूनावाला फिनकॉर्प का मुनाफा वित्त वर्ष 22-23 की चौथी तिमाही में बढ़कर दोगुना हो गया है। कंपनी ने बुधवार को तिमाही रिजल्ट जारी करते हुए कहा कि उसको चौथी तिमाही में अब तक का सर्वाधिक 181 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हुआ है। यह पिछले साल के मुकाबले 103 प्रतिशत की वृद्धि और तिमाही-दर-तिमाही 20 प्रतिशत वृद्धि है। इस तरह कंपनी के वित्त वर्ष 23 के लिए कुल शुद्ध लाभ में 100 प्रतिशत की वृद्धि हुई और कुल मुनाफा 581 करोड़ रुपए हो गया।

लोन एलोकेशन

वित्तीय वर्ष 22-23 (Q4FY 23) की चौथी तिमाही में, कंपनी का ऋण वितरण पिछले वर्ष की समान तिमाही (FY22Q4) की तुलना में 151 प्रतिशत और FY23Q3 की तुलना में 89% और कुल 6 हजार 371 रुपये की वृद्धि हुई है। कंपनी के नियंत्रणाधीन कुल संपत्ति 16 हजार 143 करोड़ रुपए दर्ज की गई है। कुल संपत्ति में साल-दर-साल 37% और तिमाही-दर-तिमाही 16% की वृद्धि हुई है। वहीं, सकल एनपीए पिछले साल 1.85% घटकर केवल 1.44% रह गया, जो पिछली तिमाही से 0.25% कम था।

100 फीसदी डिविडेंड की घोषणा

कंपनी के प्रबंधन ने शेयरधारकों की मंजूरी के लिए FY23 के लिए 2 रुपये के अंकित मूल्य के 100 प्रतिशत प्रति शेयर के लाभांश की सिफारिश की है। 31 मार्च 23 तक, कंपनी का पूंजी पर्याप्तता अनुपात 39% था और कुल कार्यशील पूंजी (तरलता) 3001 करोड़ रुपये थी। क्रेडिट रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने कंपनी की रेटिंग एएए कर दी है। पूनावाला फिनकॉर्प के प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए, प्रबंध निदेशक अभय भुतडा  ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2023 व्यवसाय वृद्धि, ऋण गुणवत्ता और लाभप्रदता के मामले में बहुत अच्छा रहा है। CRISIL और CARE ने पूनावाला फिनकॉर्प की क्रेडिट रेटिंग को इसके मजबूत प्रदर्शन के कारण AAA में अपग्रेड किया है। एसेट क्वालिटी और अच्छे प्रॉफिटेबिलिटी की वजह से हम यह परफॉर्मेंस हासिल कर पाए। नवीन विचारों, भविष्य की जरूरतों की पहचान करने की क्षमता, तेजी से वितरण और डिजिटल वातावरण ने हमें ग्राहकों का विश्वास अर्जित किया है। ऋण दरों का उत्तर देना, कम प्रसंस्करण लागत, नियंत्रित ऋण शुल्क और परिष्कृत तकनीक ने हमें अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम बनाया है।

 

 

 

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement