पंजाब नेशनल बैंक की ओर से गुरुवार (26 अक्टूबर, 2023) को सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। बैंक के मुनाफा सालाना आधार पर 327 प्रतिशत 1,756 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। पिछले वर्ष समान अवधि में ये 4,11.27 करोड़ रुपये पर था। जुलाई से सितंबर के बीच बैंक के मुनाफे में बढ़त के साथ ब्याज से आय में भी सुधार देखने को मिला है।
आय बढ़ने के साथ कम हुआ एनपीए
वित्त वर्ष 2023-24 की सितंबर तिमाही में पीएनबी की ब्याज से आय बढ़कर 9,923 करोड़ रुपये हो गई है, जो कि पिछले वित्त वर्ष में समान अवधि के दौरान 8,270 करोड़ रुपये थी। वहीं, बैंक का ग्रॉस एनपीए घटकर 6.96 प्रतिशत पर पहुंच गया है, जो कि पिछले वर्ष समान अवधि में 10.48 प्रतिशत था। वहीं,नेट एनपीए पिछले वर्ष के मुकाबले 3.80 प्रतिशत से घटकर 1.47 प्रतिशत पर आ गया है।
बैंक में डिपॉजिट बढ़ा
बैंक में सेविंग डिपॉजिट में बढ़ोतरी देखने को मिली है। यह सितंबर 2023 तक बढ़कर 4,71,238 करोड़ रुपये हो गया है, जो कि सितंबर 2022 में 4,51,707 करोड़ रुपये था। सितंबर 2023 तक चालू जमा राशि 67,038 करोड़ रुपये थी। CASA(घरेलू) सितंबर 2023 तक 42.15 प्रतिशत पर पहुंच गया है, जबकि जून 2023 में यह 41.90 प्रतिशत था।
हाउसिंग लोन सालाना आधार पर 13.7 फीसदी बढ़कर 87,430 करोड़ रुपये हो गया। वाहन लोन सालाना आधार पर 28.3 प्रतिशत बढ़कर 18,010 करोड़ रुपये हो गया। वहीं,पर्सनल लोन सालाना आधार पर 39.0 फीसदी बढ़कर 19,868 करोड़ रुपये हो गया।
पंजाब नेशनल बैंक के शेयर में तेजी
पंजाब नेशनल बैंक के शेयर में आज के कारोबारी सत्र में तेजी के साथ बंद हुआ। पंजाब नेशनल बैंक का शेयर गिरावट के साथ खुला था, लेकिन बाजार बंद होने तक इसमें तेजी आई और यह 0.86 प्रतिशत चढ़कर 70.10 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ है।