Tuesday, January 13, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. PNB में सामने आया 271 करोड़ रुपये का नया फ्रॉड, बैंक ने RBI के साथ शेयर की डिटेल्स

PNB में सामने आया 271 करोड़ रुपये का नया फ्रॉड, बैंक ने RBI के साथ शेयर की डिटेल्स

पंजाब नेशनल बैंक ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि ये फ्रॉड 270.57 करोड़ रुपये का है। इसमें कहा गया है कि भुवनेश्वर स्थित स्टेशन स्क्वायर ब्रांच ने कंपनी को लोन दिया था। निर्धारित मानदंडों के अनुसार, बैंक पहले ही 270.57 करोड़ रुपये का प्रावधान कर चुका है।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Feb 19, 2025 06:53 am IST, Updated : Feb 19, 2025 06:53 am IST
fraud, loan fraud, bank loan, bank fraud, gupta power infrastructure, gupta power infrastructure lim- India TV Paisa
Photo:PTI चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी ने दर्ज किया था दोगुना प्रॉफिट

PNB Fraud: देश के तीसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक- पंजाब नेशनल बैंक में एक बड़ा फ्रॉड सामने आया है। ये नया फ्रॉड 270.57 करोड़ रुपये का है। पब्लिक सेक्टर के इस बैंक ने मंगलवार को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के साथ इस फ्रॉड की जानकारी साझा की। बैंक ने आरबीआई को बताया कि ओडिशा की गुप्ता पावर इंफ्रास्ट्रक्चर ने इस फ्रॉड को अंजाम दिया है। पीएनबी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि गुप्ता पावर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड की धोखाधड़ी के बारे में भारतीय रिजर्व बैंक को भी जानकारी दे दी गई है।

भुवनेश्वर की स्टेशन स्क्वायर ब्रांच ने दिया था लोन

पंजाब नेशनल बैंक ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि ये फ्रॉड 270.57 करोड़ रुपये का है। इसमें कहा गया है कि भुवनेश्वर स्थित स्टेशन स्क्वायर ब्रांच ने कंपनी को लोन दिया था। निर्धारित मानदंडों के अनुसार, बैंक पहले ही 270.57 करोड़ रुपये का प्रावधान कर चुका है। 

चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी ने दर्ज किया था दोगुना प्रॉफिट

बताते चलें कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर 2024) में पीएनबी का नेट प्रॉफिट दोगुना से भी ज्यादा होकर 4508 करोड़ रुपये हो गया था, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 2223 करोड़ रुपये था। इस दौरान बैंक की कुल इनकम भी बढ़कर 34,752 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 2023-24 की दिसंबर तिमाही में 29,962 करोड़ रुपये थी। पीएनबी की ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग ऐसेट (जीएनपीए) रेश्यो घटकर 4.09 प्रतिशत हो गया, जो एक साल पहले 6.24 प्रतिशत था।

पीएनबी के शेयरों में गिरावट जारी

मंगलवार को पंजाब नेशनल बैंक के शेयर बीएसई पर 1.35 रुपये (1.45%) की गिरावट के साथ 91.85 रुपये के भाव पर बंद हुए थे। फ्रॉड के इस ताजा मामले के बाद आज एक बार फिर बैंक के शेयरों पर इसका बुरा असर देखने को मिल सकता है। बताते चलें कि इस सरकारी बैंक के शेयरों का भाव अपने 52 वीक हाई से काफी नीचे हैं। पीएनबी के शेयरों का 52 वीक हाई 142.90 रुपये है।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Business से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement