Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. PM Mudra Yojana: केंद्र की इस योजना में व्यापार शुरू करने के लिए मिलता है 10 लाख का लोन, ऐसे करें आवेदन

PM Mudra Yojana: केंद्र की इस योजना में व्यापार शुरू करने के लिए मिलता है 10 लाख का लोन, ऐसे करें आवेदन

Mudra Loan Eligibility: पीएम मुद्रा योजना के तहत सरकार बिजनेस शुरू करने के लिए 10 लाख रुपये तक का लोन देती है। आप किसी भी सरकार या निजी बैंक में पीएम मुद्रा स्कीम के तहत आवेदन कर लोन ले सकते हैं।

Edited By: Abhinav Shalya
Published : Dec 11, 2023 14:12 IST, Updated : Dec 11, 2023 14:12 IST
Mudra Yojana
Photo:FILE पीएम मुद्रा योजना में बिजनेस शुरू करने के लिए लोन दिया जाता है।

Mudra Loan: केंद्र सरकार की ओर से स्वरोजगार को लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है, जिससे कि लोग अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सकें। इसके लिए सरकार द्वारा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना को शुरू किया गया है, जिसके तहत सरकार व्यापार शुरू करने के लिए लोगों को लोन मुहैया कराती है। इस योजना में 10 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है। 

कौन-कौन कर सकता है आवेदन?

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में गैर- कृषि कारोबार जैसे मैन्युफैक्चरिंग, ट्रेडिंग और सर्विसेज के लिए लोन दिया जाता है। इसमें नया व्यापार शुरू करने वाले और मौजूदा समय में व्यापार कर रहे दोनों ही लोग 10 लाख रुपये तक के लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

इस योजना में तीन कैटेगरी के लोन केंद्र सरकार की ओर से दिए जाते हैं। इसमें पहली कैटेगरी शिशु है, जिसमें 50,000 रुपये तक का लोन दिया जाता है। दूसरी कैटेगरी किशोर है। इसमें 50,001 रुपये से लेकर 5,00,000 रुपये तक के लोन दिए जाते हैं। तीसरी कैटेगरी तरुण है, जिसमें 5,00,001 से लेकर 10,00,000 रुपये तक लोन दिए जाते हैं। 

कहां कर सकते हैं आवेदन  

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन लेने के लिए आप वित्तीय संस्थान जैसे बैंक, एबीएफसी और माइक्रो फाइनेंस संस्थानों के पास आवेदन कर सकते हैं। 

किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी

अगर आप प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन लेना चाहते हैं तो इसके लिए एड्रेस प्रूफ, आईडी प्रूफ जैसे आधार और बिजनेस से जुड़े जरूरी अहम दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। आपके बिजनेस का आकलन, रिस्क फैक्टर्स और आपकी वित्तीय क्षमता को देखते हुए बैंक आपको लोन दे देगा। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement