Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. UP को इस दिन मिलेगी ₹10 लाख करोड़ के प्रोजेक्ट्स की सौगात, 3500 से ज्यादा इन्वेस्टर्स रहेंगे मौजूद

UP को इस दिन मिलेगी ₹10 लाख करोड़ के प्रोजेक्ट्स की सौगात, 3500 से ज्यादा इन्वेस्टर्स रहेंगे मौजूद

‘ग्राउंड ब्रेकिंग’ समारोह में 500 करोड़ रुपये से ज्यादा मूल्य के 262 प्रोजेक्ट्स के अलावा 100-500 करोड़ रुपये तक की 889 औद्योगिक परियोजनाएं जमीन पर उतरेंगी। इससे सभी जिलों को फायदा पहुंचने वाला है।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Feb 13, 2024 19:00 IST, Updated : Feb 13, 2024 19:00 IST
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लखनऊ में एक समारोह में शुरुआत करेंगे।
Photo:REUTERS प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लखनऊ में एक समारोह में शुरुआत करेंगे।

अगर आप उत्तर प्रदेश से हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। आगामी  19 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्तावों के जमीनी क्रियान्वयन की एक साथ शुरुआत करने वाले हैं। राजधानी लखनऊ में अगले सप्ताह होने वाले 'ग्राउंड ब्रेकिंग' समारोह के पहले दिन यह शुरुआत होने वाली है। भाषा की खबर के मुताबिक, इस मौके पर 3500 से ज्यादा निवेशक मौजूद रहेंगे। आपको बता दें, वैश्विक निवेशक सम्मेलन में हुए समझौता ज्ञापनों को साकार रूप देने के लिए राज्य सरकार 19-21 फरवरी को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ‘ग्राउंड ब्रेकिंग’ समारोह आयोजित कर रही है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीटिंग की

खबर के मुताबिक, इस दौरान भूमि पूजन के साथ प्रोजेक्ट्स के क्रियान्वन की शुरुआत की जाएगी। समारोह की तैयारियों की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को एक मीटिंग भी की। इसमें विभिन्न विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, विकास प्राधिकरणों के प्रमुख शामिल हुए। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा कि मीटिंग में मुख्यमंत्री ने विभागवार और जनपदवार निवेश प्रस्तावों की समीक्षा करते हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए दिशा-निर्देश दिए। साल 2018 में पहले निवेशक सम्मेलन के बाद आयोजित पहले ‘ग्राउंड ब्रेकिंग’ समारोह में 60,000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों का क्रियान्वयन शुरू हुआ था।

राज्य के सभी 75 जिलों को फायदा होगा

चौथे ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह में एक साथ 10.11 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश प्रस्तावों को क्रियान्वित करने की तैयारी है। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि ‘ग्राउंड ब्रेकिंग’ समारोह में 500 करोड़ रुपये से ज्यादा मूल्य के 262 प्रोजेक्ट्स के अलावा 100-500 करोड़ रुपये तक की 889 औद्योगिक परियोजनाएं जमीन पर उतरेंगी। खबर के मुताबिक, इन प्रोजेक्ट्स से राज्य के सभी 75 जिलों को फायदा पहुंचेगा।

प्रवक्ता का कहना है कि मुख्यमंत्री ने मुख्य समारोह में प्रधानमंत्री के संबोधन का सभी जिलों में सीधा प्रसारण करने के लिए स्क्रीन लगाई जाने के भी निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने समारोह में कई केंद्रीय मंत्रियों, राजदूतों, जनप्रतिनिधियों के भी मौजूद रहने की जानकारी देते हुए जरूरी तैयारी करने के निर्देश दिए।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement