Sunday, November 17, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. 9 करोड़ किसानों को तोहफा, जारी हुई पीएम किसान की 16वीं किस्त, सीधे खातों में गए 21,000 करोड़

PM Kisan : 9 करोड़ किसानों को तोहफा, जारी हुई पीएम किसान की 16वीं किस्त, सीधे खातों में गए 21,000 करोड़

PM Kisan 16th Installment 2024 : पीएम मोदी ने बुधवार को महाराष्ट्र के यवतमाल से पीएम किसान सम्मान निधि की 16वीं किस्त जारी कर दी है।

Written By: Pawan Jayaswal
Updated on: February 28, 2024 19:11 IST
पीएम किसान किस्त- India TV Paisa
Photo:PEXELS पीएम किसान किस्त

PM Kisan 16th Installment 2024 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बुधवार को महाराष्ट्र के यवतमाल से पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) की 16वीं किस्त जारी कर दी है। मोदी सरकार पीएम किसान योजना के तहत साल में 6000 रुपये भूमिधारी किसान परिवारों के बैंक खातों में ट्रांसफर करती है। यह रकम 2,000 रुपये की तीन समान किस्तों में दी जाती है। पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम की शुरुआत 24 फरवरी, 2019 में हुई थी। पीएम किसान की 16वीं किस्त के तहत 9 करोड़ से अधिक किसानों को 21,000 करोड़ रुपये की रकम जारी की गई है।

अभी तक 11 करोड़ किसानों को मिले 3 लाख करोड़ रुपये

पीएम मोदी ने कहा, 'पहले दिल्ली से 1 रुपये निकलता था, 15 पैसा पहुंचता था। आज अगर कांग्रेस की सरकार होती, तो आपको जो 21,000 करोड़ रुपया मिला है, उसमें से 18,000 करोड़ रुपये बीच में ही लूट लिये जाते। लेकिन अब भाजपा सरकार में गरीब का पूरा पैसा गरीब को मिल रहा है। मोदी की गारंटी है- हर लाभार्थी को पूरा हक। पाई-पाई बैंक खाते में। साथियों महाराष्ट्र के किसानों के पास तो डबल इंजन की डबल गारंटी है। अभी महाराष्ट्र के किसानों को अलग से 3,800 करोड़ रुपये ट्रांसफर हुए हैं। पीएम किसान सम्मान निधि के तहत अभी तक देश के 11 करोड़ किसानों के खातों में 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक जमा हो चुके हैं। इससे महाराष्ट्र के किसानों को 30,000 करोड़ रुपये मिले है।'

ई-केवाईसी पूरी होना जरूरी

इससे पहले, सरकार ने पीएम किसान की 15वीं किश्त में 8 करोड़ से अधिक किसानों को 18,000 करोड़ रुपये जारी किये थे। यह किश्त 15 नवंबर, 2023 को जारी हुई थी। पीएम किसान की 16वीं किस्त उन्हीं लाभार्थियों के खातों में ट्रांसफर होगी, जिनकी ई-केवाईसी पूरी हो रखी है। साथ ही 16वीं किस्त के लिए किसानों के भूलेखों का अंकन और बैंक खातों की आधार सीडिंग होना भी जरूरी है। 

इस तरह चेक करें आया या नहीं पैसा

स्टेप 1. सबसे पहले Pmkisan.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2. अब स्टेटस लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3. अपना मोबाइल नंबर और रजिस्ट्रेशन आईडी दर्ज करें।

स्टेप 4. अब स्क्रीन पर दिखाई दे रहा कोड दर्ज करें।

स्टेप 5. अब  ‘Get Data’ पर क्लिक कर दें।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement