Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. PM मोदी ने कहा- यह मिडिल क्लास को ताकत देने वाला बजट, पहली जॉब की पहली सैलरी सरकार देगी

PM मोदी ने कहा- यह मिडिल क्लास को ताकत देने वाला बजट, पहली जॉब की पहली सैलरी सरकार देगी

Budget 2024 : पीएम मोदी ने कहा कि युवाओं की पहली नौकरी की पहली सैलरी अब सरकार देगी। इससे रोजगार को बल मिलेगा।

Written By: Pawan Jayaswal
Published : Jul 23, 2024 14:16 IST, Updated : Jul 23, 2024 14:21 IST
पीएम मोदी
Photo:REUTERS पीएम मोदी

PM Modi on Budget 2024 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह बजट समाज के हर वर्ग को शक्ति देने वाला बजट है। यह देश के गांव, गरीब, किसान को समृद्धि की राह पर ले जाने वाला बजट है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं। यह नौ-जवानों को अनगिनत नए अवसर देने वाला बजट है। इस बजट से शिक्षा और स्किल को नई स्केल मिलेगी। यह मिडिल क्लास को नई ताकत देने वाला बजट है। यह जनजातिय समाज, दलित, पिछड़ों को सशक्त करने की मजबूत योजनाओं के साथ आया है।

आर्थिक विकास को मिलेगी नई गति

पीएम ने कहा कि इस बजट से छोटे व्यापारियों, एमएसएमई को उनकी प्रगति का नया रास्ता मिलेगा। बजट में मैन्युफैक्चरिंग पर भी बल है और इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी बल है। इससे आर्थिक विकास को नई गति मिलेगी। पीएम ने कहा कि रोजगार और स्वरोजगार के अभूतपूर्व अवसर देना हमारी सरकार की पहचान रही है। आज का बजट इसे और मजबूत करता है।

पहली सैलरी सरकार से मिलेगी

पीएम ने कहा कि देश और दुनिया ने पीएलआई स्कीम की सफलता देखी है। बजट में सरकार ने एंप्लॉयमेंट लिंक्ड इंसेंटिव की घोषणा की है। इस योजना में पहली नौकरी पाने वाले युवा की पहली सैलरी सरकार देगी। एक करोड़ नौजवानों को इंटर्नशिप की योजना से गांव के गरीब युवा भी देश की टॉप कंपनियों में रोजगार पा सकेंगे। हमें हर शहर, हर गांव, हर घर में उद्यमी बनाना है। इसी उद्देश्य से बिना गारंटी के मुद्रा लोन की लिमिट को 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख रुपये किया गया है। इससे स्वरोजगार को बल मिलेगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement