प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस समय फ्रांस के दौरे पर हैं। अपने व्यस्त कार्यक्रम के बीच आज प्रधानमंत्री ने पेरिस में फ्रांस की दिग्गज कंपनियों के सीईओ से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मेक इन इंडिया को रेखांकित करते हुए फ्रांस की कंपनियों से भारत में निवेश करने की अपील की।
अपने दौरे में सबसे पहले शुक्रवार को पीएम मोदी ने फ्रांस के लग्जरी फैशन ब्रांड शनेल की वैश्विक मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) लीना नायर से मुलाकात की और दस्तकारों में कौशल को बढ़ाने तथा खादी को और अधिक लोकप्रिय बनाने के तरीकों पर चर्चा की।
नायर से मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, “शनेल की वैश्विक सीईओ लीना नायर से मुलाकात की। वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बनाने वाले भारतीय मूल के लोगों से मिलने पर हमेशा खुशी होती है। हमने कारीगरों में कौशल विकास को और बढ़ावा देने तथा खादी को और अधिक लोकप्रिय बनाने के तरीकों पर बातचीत की।”
अंतरिक्ष यात्री थॉमस पेस्केट से भी मुलाकात
प्रधानमंत्री मोदी ने एयरोस्पेस इंजीनियर और अंतरिक्ष यात्री थॉमस पेस्केट से भी मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, “जब युवाओं को विज्ञान एवं अंतरिक्ष के लिए प्रेरित करने की बात आती है तो थॉमस पेस्केट का नाम प्रमुखता से लिया जाता है। उनसे मुलाकात करना और व्यापक विषयों पर चर्चा करना सुखद रहा। उनकी ऊर्जा और विचार बहुत मूल्यवान हैं।” चंद्रयान-3 के प्रक्षेपण पर भारत को बधाई देते हुए पेस्केट ने कहा कि अंतरिक्ष का उपयोग निगरानी प्रणाली, आपदा राहत, शहरी नियोजन के लिए किया जाता है और प्रधानमंत्री का ध्यान इन चीजों पर है।