वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल अपनी सऊदी अरब की दो दिवसीय यात्रा के दौरान नवीकरणीय ऊर्जा, डिजिटल बुनियादी ढांचे और विनिर्माण जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा करेंगे। वह मंगलवार को रियाद जाएंगे। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने कहा, गोयल रियाद में ‘फ्यूचर इन्वेस्टमेंट इनिशिएटिव’ (FIIs) में हिस्सा लेंगे जो एक महत्वपूर्ण मंच है जो वैश्विक नेताओं, निवेशकों तथा नवप्रवर्तकों को एक साथ लाता है। मंत्रालय ने कहा कि उनकी भागीदारी भारत की तीव्र आर्थिक वृद्धि, सतत विकास पर उसके ध्यान, कृत्रिम मेधा (एआई) और नवीकरणीय ऊर्जा, डिजिटल बुनियादी ढांचे व उन्नत विनिर्माण जैसे क्षेत्रों में अपार अवसरों पर प्रकाश डालेगी।
वैश्विक निवेशकों के साथ भी बैठक करेंगे
एफआईआई की बैठक से इतर प्रमुख वैश्विक निवेशकों के साथ विचार-विमर्श करेंगे। इसमें कहा गया, ‘इन बातचीत का उद्देश्य निवेशकों का विश्वास बढ़ाना निवेश प्रवाह को सुविधाजनक बनाना और भारत को एक पसंदीदा वैश्विक निवेश गंतव्य के रूप में बढ़ावा देना है।’ वह ऊर्जा बदलाव, डिजिटल परिवर्तन और व्यापार सुविधा में सहयोगात्मक प्रयासों पर चर्चा करने के लिए वाणिज्य मंत्री, उद्योग एवं खनिज संसाधन मंत्री, निवेश मंत्री और ऊर्जा मंत्री सहित प्रमुख सऊदी मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे।
मंत्रिस्तरीय बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे
इसके अलावा, वह भारत-सऊदी रणनीतिक साझेदारी परिषद के अंतर्गत अर्थव्यवस्था तथा निवेश समिति की दूसरी मंत्रिस्तरीय बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे, जिसमें कृषि, खाद्य सुरक्षा, ऊर्जा, प्रौद्योगिकी और बुनियादी ढांचे जैसे क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। भारत, सऊदी अरब का दूसरा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है जबकि सऊदी अरब भारत का चौथा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है। दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार 2023-24 में 43 अरब अमरीकी डॉलर और 2022-23 में यह 53 अरब अमरीकी डॉलर था।