Pilot monthly salary: हर कोई चाहता है कि उसे कंपनी के तरफ से बेहतर सैलरी पैकेज मिले, लेकिन कई बार उसकी यह ख्वाहिश अधूरी रह जाती है। जो लोग एविएशन इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं या भविष्य में उसके साथ काम करना चाहते हैं, उनके लिए एक बेहद जरुरी खबर आई है। भारत की सबसे बड़ी एविएशन कंपनी एयर इंडिया ने अपने यहां काम करने वाले कर्मचारियों की सैलरी में बदलाव किया है। कंपनी ने 1 अप्रैल से अपने केबिन क्रू और पायलटों के लिए सैलरी स्ट्रक्चर को फिर से डिजाइन किया है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, टाटा समूह की इस एयरलाइन में एक पायलट के लिए न्यूनतम वेतन 50,000 रुपये और अधिकतम 8.5 लाख रुपये प्रति माह हो सकता है। बता दें कि यह सैलरी पायलट द्वारा भरे गए उड़ान के घंटों की संख्या से तय की जाएगी। वहीं एक केबिन क्रू के लिए न्यूनतम वेतन 25,000 से 78,000 रुपये प्रति माह निर्धारित किया गया है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि आम तौर पर लोगों को इतनी सैलरी सालाना मिलती है, जबकी पायलट को एयर इंडिया महीने भर में ही दे देती है।
एयर इंडिया का नया सैलरी स्ट्रक्चर
पायलट के अलग-अलग कैटेगरी में जो ट्रेनिंग के दौरान जूनियर प्रथम अधिकारी होगा, उसको प्रति माह 50,000 रुपये मिलेंगे। जबकि 1 वर्ष तक के लाइन रिलीज के बाद जूनियर प्रथम अधिकारियों को प्रति माह 2.35 लाख रुपये दिए जाएंगे। पहला अधिकारी प्रति माह 3.45 लाख रुपये कमाएगा, जबकि कप्तान (SFO) जिसका अर्थ है ATPL वाला पहला अधिकारी। 4.75 लाख रुपये प्रति माह की सैलरी पर काम करेगा। इसके अलावा एयर इंडिया में एक कमांडर जो एक पायलट के साथ कप्तान/एसएफओ है, जिसने कंपनी के विमान प्रकार पर पी1 रेटिंग प्राप्त की है, उसे प्रति माह 7.50 लाख रुपये दिए जाएंगे। कंपनी के विमान प्रकार पर 4 साल से अधिक पी1 रेटिंग वाले सीनियर कमांडर प्रति माह 8.50 लाख रुपये कमाएंगे।
अलग से मिलते हैं भत्ते
इसके अलावा एयर इंडिया पायलटों को उड़ान और अन्य भत्ते दे रही है। एक जूनियर पायलट को 0 घंटे से 90+ घंटे के बीच उड़ान के घंटे के लिए 1,500 या 1,950 रुपये मिलेंगे। समान उड़ान के घंटों पर पहले अधिकारी को 2,900 रुपये से 3,770 रुपये भत्ते मिलेंगे। कैप्टन (SFO) को 4,300 से 5,590 रुपये कमांडर को 6,500 से 8,450 रुपये और सीनियर कमांडर को 7,100 से 9,230 रुपये तक मिलेंगे। अन्य भत्तों में एयर इंडिया कमांडरों और सीनियर कमांडरों को प्रति माह 75,000 रुपये का व्यापक निकाय भत्ता दे रही है, जबकि अन्य श्रेणियों के पायलटों को प्रति माह 25,000 रुपये मिलते हैं। कमांडरों और सीनियर कमांडरों को प्रति रात 2,200 रुपये का घरेलू लेओवर भत्ता है, जबकि बाकी को प्रति रात 1,600 रुपये मिलेंगे।
केबिन क्रू को मिलेगा अच्छा पैकेज
केबिन क्रू में आने पर ट्रेनिंग करने वाले को क्रमशः 25,000 रुपये प्रति माह (फ्रेशर क्रू के लिए वजीफा) और 30,000 रुपये प्रति माह (अनुभवी चालक दल के लिए वजीफा) मिलेगा। केबिन क्रू को 53,000 रुपये प्रति माह, सीनियर केबिन को 64,000 रुपये प्रति माह और कार्यकारी केबिन को 78,000 रुपये प्रति माह मिलेंगे। शून्य से 90+ घंटे के बीच के उड़ान घंटों के लिए केबिन क्रू को 375 रुपये से 750 रुपये तक उड़ान भत्ता मिलेगा। सीनियर केबिन को 475 से 950 रुपये और एग्जीक्यूटिव के कर्मचारियों को 525 से 1,050 रुपये तक भत्ता मिलेगा। यह FTC स्तर पर केबिन क्रू के लिए उपलब्ध है। अंतरराष्ट्रीय और घरेलू प्रवास के अलावा, केबिन क्रू को एयरपोर्ट स्टैंडबाय और चेक क्रू भत्ते भी मिलेंगे।