Highlights
- पाकिस्तान सरकार ने एक झटके में पेट्रोल के दाम 24 रुपये बढ़ा दिए हैं
- पाकिस्तान में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 233.89 रुपये पहुंच गई है
- 20 दिनों में पेट्रोल के दाम 3 बार के इजाफे के बाद 84 रुपये तक बढ़ गई हैं
कंगाल पाकिस्तान में लोगों को अब कार या बाइक चलाना बहुत महंगा हो गया है। वहां की सरकार ने एक झटके में पेट्रोल के दाम 24 रुपये बढ़ा दिए हैं। इसके साथ ही पाकिस्तान में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 233.89 रुपये पहुंच गई है। बता दें कि बीते 20 दिनों में पेट्रोल के दाम 3 बार बढ़ चुके हैं। जिसके बाद कीमतें 84 रुपये तक बढ़ गई हैं।
पाकिस्तान के वित्त मंत्री ने इस्लामाबाद में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि नई कीमतें 15 जून की आधी रात से लागू हो गई हैं। डीजल की कीमत में 16.31 रुपये की बढ़ोत्तरी के बाद 263.31 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी। इस बीच, मिट्टी के तेल की नई कीमत 29.49 रुपये की वृद्धि के बाद 211.43 रुपये होगी और लाइट डीजल की कीमत 29.16 रुपये की वृद्धि के बाद 207.47 रुपये होगी।
कीमतें बढ़ाकर भी नुकसान में पाक सरकार
वित्त मंत्री इस्माइल ने कहा कि कीमतों में वृद्धि के बाद भी हमारा देश अभी भी पेट्रोल में 24.03 रुपये, डीजल में 59.16 रुपये, मिट्टी के तेल में 29.49 रुपये और लाइट डीजल तेल में 29.16 रुपये का नुकसान झेल रहा है। सरकार पेट्रोल सब्सिडी पर 120 अरब रुपये खर्च कर रही है। मंत्री ने कहा, मैं 30 साल से देश के हालात देख रहा हूं, लेकिन महंगाई के लिहाज से ऐसी स्थिति मैंने कभी नहीं देखी।
'सरकार अब सब्सिडी देने की स्थिति में नहीं'
पाकिस्तान के वित्त मंत्री मिफ़्ताह इस्माइल ने बुधवार को इसका ऐलान करते हुए हुकूमत इस स्थिति में नहीं है कि वह पेट्रोल और दूसरे पेट्रोलियम उत्पादों पर सब्सिडी दे सके। सब्सिडी ना दे पाने की स्थिति में पेट्रोल के दाम बढ़ाने के अलावा सरकार के पास कोई और चारा नहीं बचा है, इसलिए अब पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी की जा रही है।