![Petrol](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/paisa-new-lazy-big-min.jpg)
Petrol
Petrol Price: महंगाई पर राहत का मरहम लगाते हुए शनिवार को केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क घटाने का ऐलान किया था। पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई है। इससे पेट्रोल की कीमत 9.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 7 रुपये प्रति लीटर कमी आई है। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि आपके शहर में पेट्रोल की ताजा कीमत क्या हो गई है।
45 दिन से नहीं हुआ था बदलाव
पेट्रोल-डीजल के रेट में बीते 45 दिन से कोई बदलाव नहीं हुआ था। बता दें देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें 137 दिन की स्थिरता के बाद गत 22 मार्च से बढ़नी शुरू हुई थीं। कंपनियों ने 45 दिन में 14 बार पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि की। इस दौरान इनके दामों में करीब 10 रुपये प्रति लीटर की तेजी आई है। इसके बाद से लगातार 45 दिन तक इसमें शांति थी।