Highlights
- 4 नवम्बर 2021 के बाद कीमतों में पहली बार फेरबदल
- दिल्ली में पेट्रोल के दाम 96.21 रुपये प्रति लीटर
- दिल्ली में डीजल की कीमत 87.47 रुपये प्रति लीटर
Petrol Diesel Price Hike : रूस-यूक्रेन युद्ध का असर पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर पड़ना शुरू हो गया है। देश में एकबार फिर पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ गए हैं। पेट्रोल 80 पैसे और डीजल 70 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है। आपको बता दें कि करीब 137 दिनों के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ी हैं। 4 नवम्बर 2021 के बाद कीमतों में पहली बार फेरबदल हुआ है। बढ़ी हुई कीमतें आज सुबह से लागू हो गई हैं।
दिल्ली में पेट्रोल की कीमत आज 96.21 रुपये प्रति लीटर है और डीजल की कीमत 87.47 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल और डीजल की कीमत 110.82 रुपये और 95.00 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 105.51 रुपये और 90.62 रुपये, चेन्नई में 102.16 रुपये और 92.19 रुपये प्रति लीटर है।