Saturday, September 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. 4 रुपये महंगा हुआ पेट्रोल और डीजल, इस राज्य सरकार ने बढ़ाए फ्यूल के दाम

4 रुपये महंगा हुआ पेट्रोल और डीजल, इस राज्य सरकार ने बढ़ाए फ्यूल के दाम

मिजोरम के एक मंत्री ने बुधवार को ये जानकारी दी। मिजोरम के कराधान मंत्री डॉ. वनललथलाना ने कहा कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में ये बढ़ोतरी सामाजिक बुनियादी ढांचे और सड़क रखरखाव के लिए वित्त जुटाने के इरादे से की गई है।

Edited By: Sunil Chaurasia
Updated on: September 04, 2024 21:07 IST
4 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ पेट्रोल और डीजल- India TV Paisa
Photo:REUTERS 4 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ पेट्रोल और डीजल

Petrol and Diesel Price Hike: पेट्रोल और डीजल के दाम 4 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिए गए हैं। यानी अब आपको पेट्रोल और डीजल खरीदने के लिए हर लीटर पर 4 रुपये ज्यादा देने होंगे। जी हां, उत्तरी-पूर्वी राज्य मिजोरम में पेट्रोल के साथ-साथ डीजल के दाम में भी 4 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी गई है। मिजोरम के एक मंत्री ने बुधवार को ये जानकारी दी। मिजोरम के कराधान मंत्री डॉ. वनललथलाना ने कहा कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में ये बढ़ोतरी सामाजिक बुनियादी ढांचे और सड़क रखरखाव के लिए वित्त जुटाने के इरादे से की गई है।

लोगों के फायदे और कल्याण के लिए लिया गया है फैसला

डॉ. वनललथलाना ने कहा, ''सरकार ने सामाजिक बुनियादी ढांचे और सेवा उपकर (सेस) के लिए डीजल और पेट्रोल दोनों पर दो-दो रुपये प्रति लीटर और सड़क रखरखाव के लिए दो रुपये प्रति लीटर का नया शुल्क लगाया है।'' उन्होंने कहा कि नई कीमतें राज्य में 1 सितंबर से लागू हो गई हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने ये फैसला लोगों के फायदे और कल्याण के लिए लिया है। 

2021 की तुलना में पेट्रोल-डीजल के भाव अभी भी कम

राज्य के कराधान मंत्री ने कहा कि कुल चार रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी और हाल में वैट शुल्क बढ़ाए जाने के बावजूद राज्य में पेट्रोल और डीजल के मौजूदा दाम साल 2021 की कीमतों की तुलना में कम हैं। मिजोरम सरकार ने हाल ही में पेट्रोल पर वैट 5.23 प्रतिशत से बढ़ाकर 10 प्रतिशत और डीजल पर 16.36 प्रतिशत से बढ़ाकर 18 प्रतिशत करने की अधिसूचना जारी की थी। 

पेट्रोल की नई कीमत 99.24 रुपये और डीजल की नई कीमत 88.02 रुपये हुई

सरकार द्वारा ईंधन की कीमतों में की गई इस ताजा बढ़ोतरी के बाद राजधानी आइजोल में एक लीटर पेट्रोल की मौजूदा कीमत 99.24 रुपये और डीजल की कीमत 88.02 रुपये प्रति लीटर हो गई है। बताते चलें कि इस नई बढ़ोतरी से पहले राज्य में पेट्रोल की कीमत 93.93 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 82.62 रुपये प्रति लीटर थी। बताते चलें कि राज्य में 'जोरम पीपुल्स मूवमेंट' पार्टी की सरकार है, जिसके पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज कर सरकार बनाई थी।

पीटीआई इनपुट्स के साथ

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement