Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. SBI से होम लोन लेकर लोग नहीं चुका रहे EMI, बीते 5 सालों में अटका 7,655 करोड़ रुपये का कर्ज

SBI से होम लोन लेकर लोग नहीं चुका रहे EMI, RTI में हुआ ये बड़ा खुलासा

EMI का भुगतान नहीं करने से उन्हें दिया गया 7,655 करोड़ रुपये का आवास ऋण फंसा है।

Written By: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : May 09, 2023 16:49 IST, Updated : May 09, 2023 16:49 IST
SBI Home Loan
Photo:FILE SBI Home Loan

होम लोन को अक्सर सबसे सिक्योर लोन माना जाता है। लेकिन देश का सबसे बड़ा सरकार बैंक स्टेट बैंक को इस सबसे सुरक्षित कर्ज में भी नुकसान झेलना पड़ा है। सूचना के अधिकार (आरटीआई) कानून से खुलासा हुआ है कि वित्त वर्ष 2018-19 से 2022-23 के बीच भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के 1,13,603 खाताधारकों के तय समय पर मासिक किस्त (ईएमआई) का भुगतान नहीं करने से उन्हें दिया गया 7,655 करोड़ रुपये का आवास ऋण फंसा है। 

इस अवधि के दौरान देश के सबसे बड़े बैंक ने ऐसे 45,168 खाताधारकों के 2,178 करोड़ रुपये के फंसे आवास ऋण को बट्टे खाते में डाला है। नीमच के आरटीआई कार्यकर्ता चंद्रशेखर गौड़ ने मंगलवार को बताया कि एसबीआई ने उन्हें ये आंकड़े आरटीआई कानून के तहत मुहैया कराए हैं। 

उन्होंने इन आंकड़ों के हवाले से बताया कि एसबीआई ने वर्ष 2018-19 में 237 करोड़ रुपये, 2019-20 में 192 करोड़ रुपये, 2020-21 में 410 करोड़ रुपये, 2021-22 में 642 करोड़ रुपये और 2022-23 में 697 करोड़ रुपये के फंसे आवास ऋण को बट्टे खाते में डाला। 

जानकारों ने बताया कि किसी बैंक द्वारा फंसे ऋण को बट्टे खाते में डालने के बावजूद कर्जदार पुनर्भुगतान के लिए उत्तरदायी बना रहता है और बट्टे खाते में डाली गई राशि वसूलने के लिए बैंक की कवायद जारी रहती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement