Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. कोरोना का असर खत्म होते ही इस बिजनेस की लगी लंका, इस साल 30% तक टूट गई बिक्री

कोरोना का असर खत्म होते ही इस बिजनेस की लगी लंका, इस साल 30% तक टूट गई बिक्री

अब जब कोरोना बीते दिनों की बात हो चुकी है, लोग वापस दफ्तर लौट रहे हैं, स्कूल खुल रहे हैं तो सबसे तगड़ा झटका इसी कारोबार को पहुंचा है।

Written By: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : May 24, 2023 12:31 IST, Updated : May 24, 2023 12:31 IST
जनवरी से मार्च तिमाही में पीसी की बिक्री में 30 प्रतिशत की गिरावट आई है
Photo:FILE जनवरी से मार्च तिमाही में पीसी की बिक्री में 30 प्रतिशत की गिरावट आई है

कोरोना महामारी के दौरान जब वर्क फ्रॉम होम और स्कूल फ्रॉम होम की जरूरत पड़ी तो सबसे ज्यादा फायदा पर्सनन कंप्यूटर कारोबार को हुआ था। उस वक्त धड़ाधड़ कंप्यूटर्स की बिक्री शुरू हो गई। लेकिन अब जब कोरोना बीते दिनों की बात हो चुकी है, लोग वापस दफ्तर लौट रहे हैं, स्कूल खुल रहे हैं तो सबसे तगड़ा झटका इसी कारोबार को पहुंचा है। 

भारतीय बाजार में पर्सनल कंप्यूटरों (पीसी) की बिक्री जनवरी-मार्च तिमाही में मांग कम होने से सालाना आधार पर करीब 30 प्रतिशत तक घटकर 29.92 लाख इकाई पर आ गई। बाजार शोध फर्म इंटरनेशनल डेटा कॉरपोरेशन (आईडीसी) ने मंगलवार को जारी एक रिपोर्ट में कहा कि एक साल पहले की समान तिमाही में 42.82 लाख पीसी बेचे गए थे। आईडीसी वैश्विक स्तर पर पर्सनल कंप्यूटर उपकरणों का तिमाही रिपोर्ट जारी करती है। 

पर्सनल कंप्यूटर के तहत डेस्कटॉप, नोटबुक एवं वर्कस्टेशन आते हैं। भारतीय बाजार के लिए जारी रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी-मार्च, 2022 की तुलना में पर्सनल कंप्यूटर की भारत में बिक्री 30.1 प्रतिशत घटकर 29.92 लाख इकाई रह गई। 

हालांकि, डेस्कटॉप की मांग सकारात्मक रही लेकिन नोटबुक की मांग सालाना आधार पर 40.8 प्रतिशत तक गिर गई। इसके लिए उपभोक्ता खंड के अलावा कॉमर्शियल सेगमेंट से भी मांग में आई कमी जिम्मेदार रही। इस गिरावट के बीच एचपी 33.8 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ शीर्ष स्थान पर बनी रही। लेनोवो 15.7 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ दूसरे और डेल 13.9 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ तीसरे स्थान पर आ गई। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement