फिनटेक कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस ने कर्मचारियों की छंटनी की है। वन97 कम्युनिकेशंस के पास पेटीएम का स्वामित्व है। कंपनी ने एक बयान में दावा किया कि वह कर्मचारियों के सुचारू रूप से स्थानांतरण के लिए उन्हें ‘आउटप्लेसमेंट’ (कहीं और भर्ती) सहायता उपलब्ध करा रही है। हालांकि, बयान में कितने कर्मचारियों की छंटनी की गई है इसकी संख्या उजागर नहीं की गई। जनवरी-मार्च 2024 तिमाही में पेटीएम के कर्मचारियों (सेल्स) की संख्या तिमाही आधार पर करीब 3,500 घटकर 36,521 रह गई, जिसका मुख्य कारण भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा पेटीएम पेमेंट्स बैंक की सेवाओं पर प्रतिबंध लगाना था।
दुसरी जगह जॉब दिलाने में मदद कर रहा पेटीएम
कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा, ‘‘कंपनी की एचआर टीम 30 से अधिक कंपनियों के साथ सक्रिय रूप से सहयोग कर रही है, जो वर्तमान में कर्मचारियों की भर्ती कर रही हैं। उन कर्मचारियों को सहायता प्रदान कर रही हैं, जिन्होंने अपनी जानकारी साझा करने का विकल्प चुना है, जिससे उनके तत्काल दूसरी जगह भर्ती में मदद मिल रही है।’’ भारतीय रिजर्व बैंक ने व्यापारियों सहित ग्राहकों के हित को ध्यान में रखते हुए पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (PPBL) को किसी भी ग्राहक खाते, वॉलेट और फास्टैग में जमा, क्रेडिट लेनदेन या टॉप-अप स्वीकार करने से 15 मार्च से रोक दिया था।
घाटा बढ़कर हुआ 550 करोड़
फिनटेक कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस का वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में घाटा बढ़कर 550 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने जनवरी-मार्च तिमाही में पीपीबीएल में 39 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए 227 करोड़ रुपये के निवेश को बट्टे खाते में डाला है। पेटीएम के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) विजय शेखर शर्मा की पीपीबीएल में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
शेयर में तेजी
सोमवार को शुरुआती कारोबार में पेटीएम के शेयर में अच्छी-खासी तेजी देखने को मिली है। पेटीएम का शेयर आज 8.60 फीसदी उछलकर 414 रुपये पर चला गया। हालांकि, बाद में कुछ तेजी कम भी हुई। बीएसई पर पेटीएम का मार्केट कैप 25,174.21 करोड़ रुपये बना हुआ था।