Paytm UPI Lite Features: पेटीएम एक भारतीय फिनटेक कंपनी है। जो ऑनलाइन पेमेंट को आसान बनाने के लिए हमेशा कुछ नए फीचर्स का ऐलान करती रहती है। हाल ही में कंपनी ने यूपीआई लाइट नाम से एक ऐसा फीचर लॉन्च किया, जिसकी चारों तरफ चर्चा शुरु हो रही है। दरअसल, पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (पीपीबीएल) ने कई छोटे मूल्य वाले यूपीआई लेनदेन के लिए भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम द्वारा सक्षम यूपीआई लाइट लॉन्च किया है। UPI LITE फीचर पेटीएम के माध्यम से सिंगल क्लिक के साथ तेजी से रीयल-टाइम लेनदेन में मदद करेगा क्योंकि बैंक का लक्ष्य देश भर में डिजिटल भुगतान को अपनाने को बढ़ावा देना है। बता दें, भारत दुनिया के उन देशों में से एक है, जहां इतनी मात्रा में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन हो रहा है। छोटे दुकानों से लेकर बड़े व्यापारी तक आज के समय में ऑनलाइन पेमेंट करना प्रीफर कर रहे हैं। भारत सरकार इसे बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहन योजना भी चला रही है।
छोटे ट्रांजेक्शन से नहीं भरेगा पासबुक
एनपीसीआई ने इस फीचर को डिजाइन किया था, जिसे भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सितंबर 2022 में लॉन्च किया था। छोटे मूल्य के लेन-देन अब केवल पेटीएम बैलेंस और हिस्ट्री सेक्शन में दिखाई देंगे। अब इससे पासबुक के जल्दी भर जाने की समस्या से निजात मिलेगी। इनोवेशन को बढ़ावा देने के अपने प्रयासों के तहत पेटीएम ने कहा कि वह इस तरह की यूपीआई लाइट सुविधा शुरू करने वाला पहला पेमेंट्स बैंक है। एक बार इस फीचर के ऐप में लोड होने के बाद यूपीआई लाइट वॉलेट यूजर्स को 200 रुपये तक के तत्काल लेनदेन करने की अनुमति देता है। यूपीआई लाइट में अधिकतम 2,000 रुपये दिन में दो बार जोड़े जा सकते हैं, यानि कि आप अधिकतम 4,000 तक का इससे पेमेंट कर पाएंगे।
यूजर्स एक्सपीरिएंस में होगी वृद्धि
कंपनी का कहना है कि वह पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर यूपीआई लाइट लॉन्च करने के लिए बहुत उत्साहित है। यूपीआई लाइट यूजर्स को एक तेज, सुरक्षित और आसान तरीके से कम-मूल्य के लेनदेन करेगा। 200 रुपये से कम यूपीआई के माध्यम से 50 प्रतिशत से अधिक लेनदेन के साथ, यूपीआई लाइट सफलतापूर्वक प्रदान करेगा। एनपीसीआई की सीओओ प्रवीना राय ने कहा कि इससे लेन-देन की सफलता दर में और सुधार होगा, यूजर्स एक्सपीरिएंस में वृद्धि होगी और हम यूपीआई प्लेटफॉर्म पर एक दिन में एक अरब लेनदेन करने के लक्ष्य तक और आसानी से पहुंच पाएंगे।