Friday, November 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. PAN 2.0: नया पैन कार्ड अपने ईमेल पर फ्री में कैसे प्राप्त करें? यहां जानें स्टेप-बाय-स्टेप प्रॉसेस

PAN 2.0: नया पैन कार्ड अपने ईमेल पर फ्री में कैसे प्राप्त करें? यहां जानें स्टेप-बाय-स्टेप प्रॉसेस

सीबीडीटी के अनुूसार, बिना क्यूआर कोड वाले पुराने पैन कार्ड रखने वाले टैक्सपेसयर्स के पास क्यूआर कोड वाले नए कार्ड के लिए आवेदन करने का विकल्प होगा।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Nov 29, 2024 17:27 IST, Updated : Nov 29, 2024 17:27 IST
New Pan Card- India TV Paisa
Photo:FILE नया पैन कार्ड

PAN 2.0 के जरिए केंद्र सरकार पुराने पैन कार्ड की जगह नए पैन कार्ड लाने जा रही है। आपको बता दूं कि आपका पुराना पैन भी वैलिड रहेगा। आप चाहेंगे तो नए क्यूआर कोड वाला पैन ले सकते हैं। नया क्यूआर कोड वाला पैन आप अपने ईमेल आईडी पर फ्री में प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए कोई चार्ज नहीं देना होगा। वहीं, फिजिकल पैन कार्ड मंगाने के लिए चार्ज देना होगा। आइए जानते हैं कि आप नए पैन कोर्ड के लिए कैसे अप्लाई कर सकते हैं। साथ ही ई-पैन कार्ड को आप अपनी ई-मेल आईडी पर कैसे मंगवा सकते हैं?

देना होगा चार्ज 

ईमेल पर ई-पैन कार्ड मंगाने लिए कोई चार्ज नहीं देना होगा। वहीं, फिजिकल पैन के लिए चार्ज देना होगा। आयकर विभाग के FAQ के अनुसार, भौतिक पैन कार्ड के लिए, आवेदक को 50 रुपये (घरेलू) की निर्धारित फीस देना होगा। भारत से बाहर पैन कार्ड की डिलीवरी के लिए आवेदक से 15 रुपये + भारतीय डाक शुल्क लिया जाएगा। हालांकि पैन 2.0 परियोजना अभी शुरू होनी है, लेकिन करदाता और व्यक्ति वर्तमान में अपने ईमेल आईडी पर अपना पैन प्राप्त कर सकते हैं। अगर आयकर डेटाबेस में कोई ईमेल आईडी पंजीकृत नहीं है, तो करदाता पैन 2.0 परियोजना के तहत आयकर डेटाबेस में ईमेल पते को निःशुल्क अपडेट कर सकते हैं।

NSDL वेबसाइट से पैन कार्ड प्राप्त करने के चरण

  • चरण 1: लिंक पर जाएं: https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/requestAndDownloadEPAN.html
  • चरण 2: वेबपेज पर, निम्नलिखित जानकारी दर्ज करें: पैन, आधार (केवल व्यक्तिगत के लिए), जन्म तिथि।
  • चरण 3: आवश्यक जानकारी दर्ज करने के बाद, लागू टिक बॉक्स चुनें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • चरण 4: आपकी स्क्रीन पर एक नया वेबपेज खुलेगा, जहां आपको आयकर विभाग के साथ अपडेट किए गए अपने वर्तमान विवरण की जांच करनी होगी। आपसे वह विकल्प चुनने के लिए कहा जाएगा जहां आप चाहते हैं कि आपको वन टाइम पासवर्ड (OTP) मिले।
  • चरण 5: OTP दर्ज करें और वेरिफाई करें। याद रखें कि OTP 10 मिनट के लिए वैध होगा। 
  • चरण 6: भुगतान का तरीका चुनें। शर्तों से सहमत होने के लिए टिक बॉक्स चुनें।
  • चरण 7: भुगतान राशि की जांच करें और 'भुगतान की पुष्टि करें'।
  • चरण 8: भुगतान हो जाने के बाद, जारी रखें पर क्लिक करें।
  • चरण 9: भुगतान सफल होने के बाद, आयकर डेटाबेस में अपडेट किए गए ईमेल आईडी पर पैन डिलीवर कर दिया जाएगा।

आपके पंजीकृत ईमेल आईडी पर पैन प्राप्त होने में 30 मिनट तक का समय लग सकता है। यदि आपको अपने ईमेल आईडी पर पैन प्राप्त नहीं होता है, तो आप भुगतान विवरण के साथ tininfo@proteantech.in पर ईमेल भेज सकते हैं। वैकल्पिक रूप से, करदाता 020 - 27218080 या 020 - 27218081 पर उनके ग्राहक सेवा को भी कॉल कर सकते हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement