Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. पाकिस्तान में महंगाई ने मचाया कोहराम, 40% के पार पहुंची मुद्रास्फीति, गैस की कीमत 1100% बढ़ी

पाकिस्तान में महंगाई ने मचाया कोहराम, 40% के पार पहुंची मुद्रास्फीति, गैस की कीमत 1100% बढ़ी

पाकिस्तान में महंगाई दर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। गैस के दाम सालाना आधार पर 1,100 प्रतिशत बढ़ गए हैं। वहीं, खाने पीने की चीजों के दाम में भी काफी बढ़ोतरी हुई है।

Edited By: Abhinav Shalya
Published : Nov 26, 2023 16:29 IST, Updated : Nov 26, 2023 16:29 IST
Inflation
Photo:AP पाकिस्तान में महंगाई 40 प्रतिशत के पार निकल गई है।

पड़ोसी देश पाकिस्तान में महंगाई एक बार फिर काबू के बाहर हो गई है। यह 40 प्रतिशत के पार पहुंच गई है। महंगाई दर में उछाल की वजह बढ़ी हुई गैस की कीमतों को माना जा रहा है, जिसमें सालाना आधार 1,100 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। पाकिस्तानी अखबार डॉन में ये जानकारी दी गई। 

डॉन की रिपोर्ट में पाकिस्तान ब्यूरो ऑफ स्टैटिस्टिक्स (PBS) की ओर से जारी आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया गया था कि 23 नवंबर को समाप्त हुए हफ्ते में महंगाई दर 41.13 प्रतिशत रही है। गैस की कीमतों में सलाना आधार पर 1,100 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। 

जरूरी चीजों के दाम आसमान पर पहुंचे

गैस अलावा सिगरेट (94 प्रतिशत), गेहूं का आटा (88.2 प्रतिशत), मिर्च पाउडर (81.7 प्रतिशत), टूटे हुए बासमती चावल (76.6 प्रतिशत), लहसुन (71 प्रतिशत),जेंट्स स्पंज चप्पल (58 प्रतिशत), जेंट्स सैंडल (53.37 प्रतिशत), ब्रांडेड चाय (53 प्रतिशत), गुड़ (50.8 प्रतिशत) और आलू (47.9 प्रतिशत) की कीमत में सालाना आधार पर तेजी देखने को मिली है। 

हालांकि, प्याज की कीमत में सलाना आधार पर 36.2 प्रतिशत, टामाटर की कीमत में 18.1 प्रतिशत, सरसों के तेल और वनस्पति घी की कीमत में 4 प्रतिशत और 2.9 प्रतिशत की कमी देखने को मिली है। 

40 प्रतिशत ऊपर बनी हुई महंगाई 

पाकिस्तान में मई में महंगाई दर 48.35 प्रतिशत दर्ज की गई है। इस वर्ष का सबसे उच्चतम स्तर है। इसके बाद महंगाई में गिरावट आनी शुरू हुई और यह अगस्त के आखिर में 24.4 प्रतिशत के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गई थी, लेकिन 16 नवंबर को समाप्त हुए हफ्ते में ये एक बार फिर से 40 प्रतिशत के ऊपर निकल गई थी। 

पाकिस्तान में महंगाई की वजह वहां की राजनीतिक अस्थिरता और  सरकार की गलत नीतियों को माना जाता है, जिसके कारण पाकिस्तान में महंगाई कई वर्षों के उच्च्तम स्तर पर पहुंच गई है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement