Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Pakistan Crisis: 75 साल में क्यों कंगाल हुआ पाकिस्तान, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने 'साफगोई' से मानी ये असफलताएं

Pakistan Crisis: 75 साल में क्यों कंगाल हुआ पाकिस्तान, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने 'साफगोई' से मानी ये असफलताएं

Shehbaz Sharif का कहना है कि संरचनात्मक खामियों की वजह से Pakistan आर्थिक परवान नहीं भर पाया और आज के समय में आर्थिक दुश्वारियों में उलझा हुआ है।

Written By: India TV Paisa Desk
Published on: August 16, 2022 21:46 IST
Shahbaaz Sharif- India TV Paisa
Photo:FILE Shahbaaz Sharif

Highlights

  • Pakistan के सकल घरेलू उत्पाद में 90 प्रतिशत से अधिक अंशदान खपत का है
  • पाकिस्तान उत्पादन का सिर्फ 15 प्रतिशत निवेश और महज 10 प्रतिशत निर्यात करता है
  • प्रत्यक्ष विदेशी निवेश जीडीपी के एक प्रतिशत से भी कम है

पाकिस्तान अपनी आजादी के 75वें साल में अब तक के सबसे गंभीर आर्थिक संकट (Pakistan Economic Crisis) का सामना कर रहा है। पाकिस्तान (Pakistan Foreign Reserve) का सरकारी खजाना खाली पड़ा है, देश पर भारी भरकम कर्ज है। इस बीच हाल ही में गहरे वित्तीय संकट का सामना कर रहे पाकिस्तान की बागडोर संभालने वाले प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ पाकिस्तान की नाकामी को साफगोई से स्वीकार किया है। 

Shehbaz Sharif का कहना है कि संरचनात्मक खामियों की वजह से Pakistan आर्थिक परवान नहीं भर पाया और आज के समय में आर्थिक दुश्वारियों में उलझा हुआ है। शरीफ ने पाकिस्तान की आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर पत्रिका ‘द इकनॉमिस्ट’ में लिखे अपने एक लेख में पाकिस्तान के मौजूदा आर्थिक संकट पर रोशनी डाली है। 

60 के दशक में शेर 2022 में ढेर 

शरीफ ने अपने लेख में कहा है कि संरचनात्मक खामियों की वजह से पाकिस्तान की वृद्धि पर असर पड़ा और बार-बार यह उछाल एवं गिरावट के भंवर में फंसता रहा। शरीफ ने कहा है कि 1960 के दशक में पाकिस्तान को उम्मीद और वादे से भरपूर देश के रूप में देखा जाता था और उसके ‘अगला एशियाई बाघ’ बनने की संभावना जताई जाती थी। लेकिन वर्ष 2022 में हालात ऐसे हो गए हैं कि पाकिस्तान आर्थिक संकट में फंस चुका है। उन्होंने इस स्थिति के लिए मौजूदा अंतरराष्ट्रीय परिदृश्य के अलावा लंबे समय से कायम घरेलू कमजोरियों को भी जिम्मेदार बताया है। 

Pakistan Forex

Image Source : FILE
Pakistan Forex

पिछड़ता गया पाकिस्तान 

संरचनात्मक खामियों को दूर करने पर भी अधिक ध्यान नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक परिवेश का तेजी से ध्रुवीकृत होना और स्वास्थ्य, शिक्षा एवं ढांचागत विकास जैसे बुनियादी पहलुओं पर समुचित निवेश न करने के अलावा भूमंडलीकरण के लाभों का दोहन करने से वंचित रह जाने से पाकिस्तान पिछड़ता चला गया है। 

Pakistan Car Sales

Image Source : FILE
Pakistan Car Sales

Pakistan Stock Exchange

Image Source : FILE
Pakistan Stock Exchange

खपत आधारित अर्थव्यवस्था बना पाकिस्तान 

शरीफ ने कहा, ‘‘आज के समय में पाकिस्तान दुनिया की सबसे ज्यादा खपत आधारित अर्थव्यवस्थाओं में से एक है। हमारे सकल घरेलू उत्पाद में 90 प्रतिशत से अधिक अंशदान खपत का है। इसके उलट हम अपने उत्पादन का सिर्फ 15 प्रतिशत निवेश करते हैं और महज 10 प्रतिशत निर्यात करते हैं। प्रत्यक्ष विदेशी निवेश जीडीपी के एक प्रतिशत से भी कम है।’’ उन्होंने कहा कि ये आर्थिक आंकड़े पाकिस्तान को अपने अंदर झांकने के लिए मजबूर करते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘यह स्थिति हमारे आर्थिक मॉडल में मौजूद खामियों को दर्शाती है। कोई भी देश कभी भी इस तरह बढ़ नहीं पाया है।’’

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement