Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. पाकिस्तान चलाएगा प्लास्टिक के नोट, जानें ऐसा करने की क्यों आई मजबूरी?

पाकिस्तान चलाएगा प्लास्टिक के नोट, जानें ऐसा करने की क्यों आई मजबूरी?

अहमद ने कहा कि 10, 50, 100, 500, 1000 और 5000 रुपये के मूल्यवर्ग में नए डिजाइन वाले बैंक नोट दिसंबर में जारी किए जाएंगे। एक सूत्र ने कहा, “पुराने नोट पांच साल तक प्रचलन में रहेंगे और केंद्रीय बैंक उन्हें बाजार से हटा देगा।”

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Aug 24, 2024 14:33 IST, Updated : Aug 24, 2024 14:33 IST
Pakistani Currency
Photo:FILE पाकिस्तानी करेंसी

पाकिस्तान में प्लास्टिक के नोट चलन में आएंगे। दरअसल, पाकिस्तान का केंद्रीय बैंक इस वर्ष के अंत में प्रयोग करते हुए एक नए पॉलीमर प्लास्टिक मुद्रा बैंक नोट लाएगा। अब आप सोच सकते हैं कि ऐसा करने की क्या मजबूरी आ गई कि प्लास्टिक नोट चलाने पड़ेंगे। दरअसल, पाकिस्तान नकली नोटों (Fake Notes of Pakistan) की समस्‍या से जूझ रहा है। इस समस्या से निकलने के लिए अब पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक ने यह फैसला किया है। केंद्रीय बैंक इसके साथ ही बेहतर सुरक्षा और होलोग्राम सुविधाओं के लिए सभी मौजूदा बैंक नोटों को फिर से डिजायन करेगा। स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान के गवर्नर जमील अहमद ने इस्लामाबाद में बैंकिंग और वित्त पर सीनेट समिति को बताया कि इस साल दिसंबर तक सभी मौजूदा कागजी मुद्रा नोटों को नई सुरक्षा विशेषताओं के साथ फिर से डिजायन किया जा रहा है। 

नए डिजाइन वाले बैंक नोट जारी किए जाएंगे

अहमद ने कहा कि 10, 50, 100, 500, 1000 और 5000 रुपये के मूल्यवर्ग में नए डिजाइन वाले बैंक नोट दिसंबर में जारी किए जाएंगे। एक सूत्र ने कहा, “पुराने नोट पांच साल तक प्रचलन में रहेंगे और केंद्रीय बैंक उन्हें बाजार से हटा देगा।” स्टेट बैंक के गवर्नर ने सीनेट समिति को बताया कि जनता के लिए एक मूल्यवर्ग में नया पॉलीमर प्लास्टिक बैंक नोट जारी किया जाएगा, तथा यदि इसे अच्छी प्रतिक्रिया मिली तो अन्य मूल्यवर्गों में भी प्लास्टिक मुद्रा जारी की जाएगी। वर्तमान में लगभग 40 देश पॉलीमर प्लास्टिक बैंक नोटों का उपयोग करते हैं, जिनकी नकल करना कठिन है और इनमें होलोग्राम और पारदर्शी खिड़की जैसी अधिक उन्नत सुरक्षा विशेषताएं हैं। 

5,000 रुपये के नोट बंद करने की योजना नहीं

ऑस्ट्रेलिया 1998 में पॉलीमर बैंक नोट शुरू करने वाला पहला देश था। अहमद ने यह भी पुष्टि की कि केंद्रीय बैंक की 5,000 रुपये के नोट को बंद करने की कोई योजना नहीं है। हालांकि एक सदस्य मोहसिन अज़ीज़ ने जोर देकर कहा कि इससे भ्रष्ट लोगों के लिए अपना कारोबार करना आसान हो जाएगा। बैंकिंग एक्सपर्ट का कहना है कि पाकिस्तानी इकोनॉमी  काले धन के अवैध इस्तेमाल से प्रभावित है। काले धन बढ़ने की मुख्य वजह, बड़े नोटों के व्यापक प्रसार है। नए नोट शामिल होने से प्रचलन में विश्‍वसनीयता बढ़ेगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement