Wednesday, November 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Page Industries का मुनाफा दूसरी तिमाही में 30% बढ़ा, शेयर में बड़ी उछाल, 52 वीक हाई पर पहुंचा

Page Industries का मुनाफा दूसरी तिमाही में 30% बढ़ा, शेयर में बड़ी उछाल, 52 वीक हाई पर पहुंचा

पेज इंडस्ट्रीज के पास भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल, ओमान, कतर, मालदीव, भूटान और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में विनिर्माण, वितरण और विपणन के लिए जॉकी इंटरनेशनल इंक (यूएसए) का ‘एक्सक्लूसिव लाइसेंस’ (अनन्य लाइसेंस) है।

Edited By: Pawan Jayaswal
Published on: November 08, 2024 13:59 IST
पेज इंडस्ट्रीज- India TV Paisa
Photo:FILE पेज इंडस्ट्रीज

परिधान बनाने वाली कंपनी पेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 30 प्रतिशत बढ़कर 195.25 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का गत वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में शुद्ध लाभ 150.27 करोड़ रुपये रहा था। पेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड (PIL) की ओर से गुरुवार को शेयर बाजार को दी सूचना के अनुसार, चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी की परिचालन आय 11.06 प्रतिशत बढ़कर 1,246.27 करोड़ रुपये हो गई। जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 1,122.11 करोड़ रुपये थी। अच्छे रिजल्ट के चलते कंपनी के शेयर में तेजी देखी जा रही है। यह आज 48,301 रुपये की शेयर प्राइस के साथ 52 वीक हाई पर चला गया।

सेल्स वॉल्यूम में 6.7% का उछाल

पीआईएल ने अपने आय विवरण में कहा, ‘‘बिक्री मात्रा में पिछले वर्ष की तुलना में 6.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो 5.52 करोड़ ‘पीस’ तक पहुंच गई।’’ इसके अलावा, कच्चे माल की स्थिर लागत और बेहतर परिचालन दक्षता ने परिचालन लाभ में उल्लेखनीय वृद्धि में योगदान दिया। पेज इंडस्ट्रीज का कुल व्यय दूसरी तिमाही में 7.54 प्रतिशत बढ़कर 998.34 करोड़ रुपये रहा। कुल आय (जिसमें अन्य आय तथा वित्त आय शामिल है) इस दौरान 11.9 प्रतिशत बढ़कर 1,260.82 करोड़ रुपये हो गई।

बढ़ा परिचालन मुनाफा

कंपनी के प्रबंध निदेशक वी. एस. गणेश ने कहा, ‘‘परिचालन दक्षता, लागत नियंत्रण और रणनीतिक ‘सोर्सिंग’ पहल पर हमारे ध्यान देने से हमारा परिचालन मुनाफा मजबूत बना हुआ है।’’ पेज इंडस्ट्रीज के पास भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल, ओमान, कतर, मालदीव, भूटान और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में विनिर्माण, वितरण और विपणन के लिए जॉकी इंटरनेशनल इंक (यूएसए) का ‘एक्सक्लूसिव लाइसेंस’ (अनन्य लाइसेंस) है। इसके पास तैराकी के कपड़े (स्विमवियर) और तैराकी से संबंधित सामान बनाने वाली ऑस्ट्रेलियाई-ब्रिटिश कंपनी स्पीडो इंटरनेशनल का भी भारतीय बाजार के लिए ‘एक्सक्लूसिव लाइसेंस’ है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement