Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. OTC Drugs: अब Paracetamol जैसी इन 16 दवाओं के लिए डॉक्टर की पर्ची नहीं होगी जरूरी! जानिए क्या होगा फायदा

OTC Drugs: अब Paracetamol जैसी इन 16 दवाओं के लिए डॉक्टर की पर्ची नहीं होगी जरूरी! जानिए क्या होगा फायदा

उन दवाओं को अनुमति नहीं मिलेगी जिनके इलाज या इस्तेमाल की अवधि 5 दिन से ज्यादा हो। अगर इससे मरीज को आराम नहीं मिलता है तो उसे डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए।

Edited by: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated : June 07, 2022 17:14 IST
OTC Drugs 
Photo:FILE

OTC Drugs 

Highlights

  • सिरदर्द या बुखार के अलावा दर्द और जुखाम के इलाज से जुड़ी दवाओं को छूट
  • OTC वे दवाएं होती हैं जिनके लिए डॉक्टर की पर्ची की जरूरत नहीं होती
  • उन दवाओं को अनुमति नहीं जिनके इलाज या इस्तेमाल की अवधि 5 दिन से ज्यादा हो

OTC Drugs:  सरकार ने आम लोगों को बड़ी राहत दी है। अब आपको सिरदर्द या बुखार में काम आने वाली पेरासिटामोल (Paracetamol) के लिए डॉक्टर की पर्ची दिखाने की जरूरत नहीं होगी। सरकार ने पेरासिटामोल सहित आम बीमारियों के लिए प्रयोग में आने वाली 16 अन्य दवाइयों के लिए प्रिस्क्रिप्शन की बाध्यता को समाप्त कर दिया है। अब ये दवाएं ओवर द काउंटर यानि सीधे कैमिस्ट को बोलकर ही खरीदी जा सकती हैं। 

सरकार ने जिन दवाओं को सीधे कैमिस्ट से खरीदने की सुविधा दी है, उसमें हड्डी की चोट और जोड़ों में दर्द के लिए काम आने वाली डायक्लोफेनेक (diclofenac) भी शामिल है। इसके अलावा जुखाम और बंद नाक खोलने में उपयोगी नेज़ल डिकंजेस्टेंट दवा (nasal decongestants) को भी ओटीसी दवाओं में शामिल कर लिया गया है। साथ ही एंटी-एलर्जिक (anti-allergics) दवाएं भी छूट की लिस्ट में शामिल की गई हैं। 

OTC Drugs
Image Source : INDIATV
OTC Drugs

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए निर्देश

स्वास्थ्य मंत्रालय ने ड्रग रूल्स 1945 को संशोधित करते हुए यह नया गजट नोटिफिकेशन जारी किया है। इस नोटिफिकेशन के साथ ही दवा पर्ची से छूट हासिल करने वाली दवाओं को ड्रग रूल्स के शिड्यूल K में शामिल किया जाएगा। यह नियम आने के बाद कैमिस्ट पर ऐसी दवाएं बेचने पर कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हो सकेगी।

माननी होंगी कुछ शर्तें 

ये दवाएं भले ही बिना डॉक्टर की पर्ची के मिलेंगी, लेकिन बिक्री की अनुमति कुछ शर्तों के साथ दी जाएगी। जैसे कि उन दवाओं को अनुमति नहीं मिलेगी जिनके इलाज या इस्तेमाल की अवधि 5 दिन से ज्यादा हो। अगर इससे मरीज को आराम नहीं मिलता है तो उसे डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए। 

क्या होगा बदलाव 

अभी दवा की दुकानों पर ऐसी कई दवाएं हैं जो डॉक्टर की पर्ची के बगैर मिल जाती है। इसमें कई एंटीसेप्टिक और जुखाम बुखार की दवाएं भी मिल जाती हैं। लेकिन अभी ओटीसी दवाओं के लिए कोई कानून नहीं है। अब सरकार इसी व्यवस्था को नियमित करने का प्रयास कर रही है। लेकिन भले ही सरकार ने डॉक्टर पर्ची से छूट दी है, लेकिन आपको सुझाव दिया जाता है कि डॉक्टर की सलाह पर दवाओं का सेवन किया जाए। मनमाना इलाज जानलेवा भी हो सकता है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement