ONDC Training: ई-कॉमर्स में ज्यादा प्रभावी ढंग से परिचालन करने और इसके ज्यादा से ज्यादा अवसरों का लाभ उठाने के उद्देश्य से ONDC ने एक खास प्रोग्राम तैयार किया है, जिसके लिए उसने एक नए ओएनडीसी एकेडमी की शुरुआत की है। इसकी मदद से छोटे सेलर को ट्रेनिंग दी जाएगी ताकि देश में ई-कॉमर्स की एक क्रांति आ सके। इस प्रोग्राम से सभी को फायदा मिलेगा चाहे वे विक्रेता हों या ई-कॉमर्स को संभव बनाने वाले बायर या सेलर ऐप्स। ओएनडीसी एकेडमी खासतौर पर वेंडर्स और वेंडर सिस्टम के प्रतिभागियों के लिए लर्निंग कंटेन्ट देने पर फोकस करेगी, ताकि उनके ईकॉमर्स परिचालन का प्रभावी तरीके से प्रबंधन हो सके।
जल्द सभी भाषाओं में होगा उपलब्ध
ओएनडीसी के एमडी एवं सीईओ टी कोशी ने अपने स्वागत सम्बोधन से आयोजन की शुरूआत की और ओएनडीसी एकेडमी को लॉन्च करने के संपूर्ण नजरिये पर प्रकाश डाला और बताया कि इससे हर तरह के वेंडर्स को कैसे फायदा होगा, जो नेटवर्क पर सफलतापूर्वक परिचालन करना चाहते हैं। इसके बाद एनएसई एकेडमी के सीईओ अभिलाष मिश्रा ने एनएसई के विचारबिन्दु से जानकारियां साझा की। कोशी ने कहा कि ओएनडीसी एकेडमी के साथ हमारा लक्ष्य लोकतांत्रिक डिजिटल कॉमर्स में भाग लेने वाले हर प्रतिभागी को सशक्त करना है, जैसे कि अकेला व्यक्ति, छोटे व्यवसाय और स्थापित ब्राण्ड्स, ताकि वे डिजिटल कॉमर्स का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने की अलग-अलग बारीकियों को समझ सकें। लर्निंग मॉड्यूल्स ओएनडीसी नेटवर्क में अलग-अलग क्षेत्रों में विभिन्न भूमिकाओं की जरूरतों को पूरा करेंगे, और ज्यादा सुलभता के लिये कई भाषाओं में उपलब्ध होंगे।
भारत में ई-कॉमर्स को मिलेगी दिशा
डीपीआईआईटी के संयुक्त सचिव श्री संजीव ने कहा कि ओएनडीसी एकेडमी उस उल्लेखनीय क्षमता का प्रतिनिधित्व करती है, जो भारत में ई-कॉमर्स की वृद्धि को प्रेरित करेगी और यह ओएनडीसी के लॉन्च से तैयार हुई नींव पर बनाई गई है। एकेडमी का परिवर्तनकारी प्रभाव लाखों छोटे व्यापारियों को सशक्त करने, व्यापक शिक्षण को संभव बनाने और ई-कॉमर्स की पद्धतियों में आसानी से मिलाने की उसकी क्षमता में निहित है। इन व्यापारियों को जरूरी ज्ञान देकर एकेडमी उनके लिये एक गेटवे का काम करती है, ताकि वे डिजिटल कॉमर्स के लगातार बढ़ रहे परिदृश्य का लाभ उठा सकें और संपूर्ण आर्थिक वृद्धि में योगदान दें।
ये भी पढ़ें: Income Tax Day: 163 साल पहले रखी गई थी नींव, आज सरकार के पास है धन कुबेर का भंडार