Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. देश में बेहद अमीरों की तादाद साल 2023 में बढ़ गई बेशुमार, लेटेस्ट रिपोर्ट में जानें साल 2028 तक की भविष्यवाणी

देश में बेहद अमीरों की तादाद साल 2023 में बढ़ गई बेशुमार, लेटेस्ट रिपोर्ट में जानें साल 2028 तक की भविष्यवाणी

देश में बेहद अमीरों की संख्या में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है। नाइट फ्रैंक की रिपोर्ट के मुताबिक, अगले पांच साल में बेहद अमीरों की संख्या में 50.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Feb 28, 2024 15:52 IST, Updated : Feb 28, 2024 15:56 IST
भारत में बेहद अमीरों की संख्या 2022 में 12,495 थी।
Photo:INDIA TV भारत में बेहद अमीरों की संख्या 2022 में 12,495 थी।

देश में बेहद अमीर शख्सियतों की तादाद में साल 2023 में सालाना आधार पर बढ़ोतरी हो गई है। नाइट फ्रैंक इंडिया की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। ताजा आंकड़ों में पता चलता है कि साल 2023 में बहुत अमीर लोगों की संख्या 6 प्रतिशत बढ़कर 13,263 हो गई है। इन अमीरों में उन हस्तियों को शामिल किया गया है जिनकी कुल संपत्ति तीन करोड़ डॉलर या उससे ज्यादा है। भाषा की खबरों के मुताबिक, रिपोर्ट में कहा गया है कि देश में बढ़ती समृद्धि के चलते अति-उच्च नेटवर्थ वाले व्यक्तियों (यूएचएनडब्ल्यूआई) की संख्या 2028 तक बढ़कर करीब 20,000 हो जाएगी।

भारत समृद्ध और बढ़ते अवसरों के प्रमाण वाला देश

खबर के मुताबिक, रियल एस्टेट सलाहकार नाइट फ्रैंक इंडिया ने बुधवार को एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में ‘द वेल्थ रिपोर्ट-2024’ जारी करते हुए कहा कि भारत में यूएचएनडब्ल्यूआई की संख्या 2023 में 6.1 प्रतिशत बढ़कर 13,263 हो गई, जबकि इससे पिछले साल यह 12,495 थी। भारत में यूएचएनडब्ल्यूआई की संख्या के 2028 तक बढ़कर 19,908 होने की उम्मीद है। नाइट फ्रैंक इंडिया के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक शिशिर बैजल ने कहा कि धन सृजन के बदलाव वाले युग में भारत वैश्विक आर्थिक क्षेत्र में समृद्ध और बढ़ते अवसरों के प्रमाण के रूप में खड़ा है। देश में बेहद अमीरों की संख्या में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है।

साल 2024 में 90% भारतीय यूएचएनडब्ल्यूआई की संपत्तियां बढ़ेंगी

अगले पांच साल में बेहद अमीरों की संख्या में 50.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। नाइट फ्रैंक की रिपोर्ट के मुताबिक, 90 प्रतिशत भारतीय यूएचएनडब्ल्यूआई की संपत्तियों में 2024 में बढ़ोतरी की उम्मीद है। वहीं 63 प्रतिशत की संपत्तियों के मूल्य में 10 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी की उम्मीद है। रिपोर्ट में कहा गया है कि ग्लोबल लेवल पर अमीरों की संख्या अगले पांच साल में 28.1 प्रतिशत बढ़कर 8,02,891 होने का अनुमान है। वर्ष 2023 में ग्लोबल लेवल पर यूएचएनडब्ल्यूआई की संख्या 4.2 प्रतिशत बढ़कर 6,26,619 हो गई, जो एक साल पहले 6,01,300 थी। यह बढ़ोतरी साल 2022 में देखी गई गिरावट से कहीं ज्यादा है।

अलग-अलग देशों की बात की जाए, तो तुर्किये में अमीरों की संख्या में सालाना आधार पर सबसे अधिक 9.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इसके बाद अमेरिका में अमीरों की संख्या 7.9 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया में 5.6 प्रतिशत और स्विट्जरलैंड 5.2 प्रतिशत बढ़ी है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement