Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. इस सरकारी कंपनी ने ओडिशा में ग्रीन हाइड्रोजन मॉबिलिटी के लिए किया समझौता, देखें आज कैसा है शेयरों का हाल

इस सरकारी कंपनी ने ओडिशा में ग्रीन हाइड्रोजन मॉबिलिटी के लिए किया समझौता, देखें आज कैसा है शेयरों का हाल

MoU के मुताबिक, एनटीपीसी छोटी और लंबी दूरी के लिए हाइड्रोजन बसें चलाने के साथ राजधानी भुवनेश्वर में एक ग्रीन हाइड्रोजन फ्यूल स्टेशन भी लगाएगा। इससे, राज्य में डीजल से चलने वाली बसों पर निर्भरता कम होगी और उन्हें एक-एक करके आसानी से हटाने में मदद भी मिलेगी।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Dec 24, 2024 14:05 IST, Updated : Dec 24, 2024 14:05 IST
NTPC signed an agreement for green hydrogen mobility in Odisha
Photo:FREEPIK भुवनेश्वर में ग्रीन हाइड्रोजन फ्यूल स्टेशन भी लगाएगी कंपनी

NTPC: पब्लिक सेक्टर की पावर कंपनी एनटीपीसी ने ओडिशा में ग्रीन हाइड्रोजन ट्रांसपोर्टेशन प्लान के लिए ग्रिडको लिमिटेड और सीआरयूटी (कैपिटल रीजन अर्बन ट्रांसपोर्ट) के साथ एक शुरूआती समझौते (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। ये एक त्रिपक्षीय (Tripartite) समझौता है। सरकारी कंपनी एनटीपीसी ने सोमवार को एक स्टेटमेंट में इसकी जानकारी दी। इस समझौते का प्रमुख उद्देश्य राज्य में ग्रीन एनर्जी टेक्नोलॉजी, खासतौर पर ग्रीन हाइड्रोजन ट्रांसपोर्टेशन प्लान को आगे बढ़ाना है।

भुवनेश्वर में ग्रीन हाइड्रोजन फ्यूल स्टेशन भी लगाएगी कंपनी

MoU के मुताबिक, एनटीपीसी छोटी और लंबी दूरी के लिए हाइड्रोजन बसें चलाने के साथ राजधानी भुवनेश्वर में एक ग्रीन हाइड्रोजन फ्यूल स्टेशन भी लगाएगा। इससे, राज्य में डीजल से चलने वाली बसों पर निर्भरता कम होगी और उन्हें एक-एक करके आसानी से हटाने में मदद भी मिलेगी। इस कदम से राज्य में कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी। बताते चलें कि एनटीपीसी पिछले दो साल से गुजरात के सूरत में ग्रीन हाइड्रोजन ब्लेंडिंग प्रोजेक्ट चला रहा है।

देश के कई हिस्सों में काम कर रही है सरकारी कंपनी

NTPC ने इसके साथ ही गुजरात के कांडला, यूपी के ग्रेटर नोएडा और लेह में भी ट्रांसपोर्ट सेक्टर में इसी तरह की पहल की है। ये सरकारी पावर जनरेशन कंपनी विशाखापत्तनम में ग्रीन हाइड्रोजन सेंटर भी डेवलप कर रही है। कंपनी का लक्ष्य साल 2032 तक 60,000 मेगावाट रिन्यूएबल एनर्जी कैपेसिटी स्थापित करना है।

मंगलवार को मामूली बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे कंपनी के शेयर

एनटीपीसी के शेयर मंगलवार को दोपहर 12.42 बजे 1.10 रुपये (0.33 प्रतिशत) की बढ़त के साथ 334.75 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे थे। सोमवार को कंपनी के शेयर 333.65 रुपये के भाव पर बंद हुए थे और आज हल्की बढ़त के साथ 335.50 रुपये के भाव पर खुले थे। आज खबर लिखे जाने तक कंपनी के शेयर 331.80 रुपये के इंट्राडे लो से 336.85 रुपये के इंट्राडे हाई तक पहुंच चुके थे। कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई 448.30 रुपये है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement