Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. NTPC Green Energy ने साइन की बड़ी डील, 1.87 लाख करोड़ रुपये के हैं प्रोजेक्ट्स, 1 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार

NTPC Green Energy ने साइन की बड़ी डील, 1.87 लाख करोड़ रुपये के हैं प्रोजेक्ट्स, 1 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार

एनटीपीसी की अक्षय ऊर्जा इकाई एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के आईपीओ को गुरुवार को बोली के दूसरे दिन 93 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला। एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, शेयर बिक्री में 59,31,67,575 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 54,96,35,370 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।

Edited By: Pawan Jayaswal
Published : Nov 22, 2024 8:08 IST, Updated : Nov 22, 2024 8:08 IST
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी
Photo:FILE एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी

एनटीपीसी ग्रीन का आईपीओ अभी चल ही रहा है कि कंपनी ने एक बड़ी डील साइन कर ली है। कंपनी ने आंध्र प्रदेश के नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा विकास निगम (NREDCAP) के साथ एक जॉइंट वेंचर पर हस्ताक्षर किए हैं। यह जॉइंट वेंचर आंध्र प्रदेश में नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं की स्थापना के लिए 1.87 लाख करोड़ रुपये का निवेश करने के लिए बनाया जाएगा। सचिवालय में मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू, ऊर्जा मंत्री गोट्टीपति रवि कुमार और अन्य की उपस्थिति में हुए समझौते से 1.06 लाख लोगों के लिए रोजगार पैदा होगा और राज्य को 25 वर्षों में 20,620 करोड़ रुपये का वित्तीय लाभ होगा।

मई, 2027 तक पूरा होगा पहला चरण

नायडू ने आधिकारिक बयान में कहा, “यह संयुक्त उद्यम आंध्र प्रदेश को ऊर्जा (नवीकरणीय) के क्षेत्र में नंबर एक बनाने की दिशा में बड़ा कदम होगा। राज्य सरकार हमेशा सौर, पवन, पंप स्टोरेज, हरित हाइड्रोजन और हरित अमोनिया ऊर्जा परियोजनाओं को प्रोत्साहित करने में सबसे आगे रहेगी।” संयुक्त उद्यम के तहत, राज्य में 25 गीगावाट की सौर, पवन और हाइब्रिड ऊर्जा परियोजनाएं स्थापित की जाएंगी। इसके अलावा, राज्य में उपयुक्त स्थानों पर 10 गीगावाट क्षमता की पंप पनबिजली परियोजनाएं विकसित की जाएंगी। नायडू ने इस संयुक्त उद्यम के पहले चरण को मई, 2027 तक पूरा करने का प्रस्ताव रखा। ऊर्जा मंत्री गोट्टीपति रवि कुमार ने कहा कि यह संयुक्त उद्यम आंध्र प्रदेश के ऊर्जा भविष्य को सुरक्षित करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जो राष्ट्रीय अक्षय ऊर्जा लक्ष्यों में भी योगदान देगा।

दूसरे दिन 93% सब्सक्राइब हुआ आईपीओ

एनटीपीसी की अक्षय ऊर्जा इकाई एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के आईपीओ को गुरुवार को बोली के दूसरे दिन 93 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला। एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, शेयर बिक्री में 59,31,67,575 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 54,96,35,370 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) की कैटेगरी को 2.38 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। जबकि पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के हिस्से को 75 प्रतिशत का सब्सक्रिप्शन मिला। गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्से को 34 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला। एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी ने एंकर निवेशकों से 3,960 करोड़ रुपये जुटाए हैं। 10,000 करोड़ रुपये की आरंभिक शेयर बिक्री पूरी तरह से नए शेयरों का इश्यू है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement