Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. NPS के नियमों में हुआ बदलाव, अब फंड निकालने के लिए करना होगा ये काम

NPS के नियमों में हुआ बदलाव, अब फंड निकालने के लिए करना होगा ये काम

NPS New Rules 2023: पेंशन फंड रेगुलेटर और डेवलपमेंट अथॉरिटी की ओर से जानकारी दी गई है कि अब बैंक अकाउंट का वेरिफिकेशन पेनी ड्रॉप पद्धति से कराने के बाद ही एनपीएस योजना से एक्जिट और फंड निकासी करने दी जाएगी।

Edited By: Abhinav Shalya
Published : Oct 28, 2023 14:50 IST, Updated : Oct 28, 2023 14:50 IST
NPS New Rule
Photo:FILE NPS New Rule

नेशनल पेंशन सिस्टम (National Pension System (NPS) को चलाने वाली संस्था पेंशन फंड रेगुलेटर और डेवलपमेंट अथॉरिटी (Pension Fund Regulatory and Development Authority (PFRDA)) की ओर से योजना से बाहर निकलने पर या निकासी के समय ग्राहकों के बैंक खाते में एनपीएस फंड्स को क्रेडिट करने के लिए इंस्टेंट बैंक अकाउंट वेरिफिकेशन को अनिवार्य कर दिया गया है। बैंक अकाउंट का वेरिफिकेशन पेनी ड्रॉप पद्धति के अनुसार किया जाएगा।

पीएफआरडीए की ओर से जारी किए नोटिफिकेशन में बताया गया है कि एनपीएस योजना से बाहर निकलने या निकासी से अनुरोधों को प्रोसेस करने और सब्सक्राइबर्स की बैंक अकाउंट डिटेल में संशोधन करने के लिए पेनी-ड्रॉप पद्धति के अनुसार वेरिफिकेशन आवश्यक है। 

बिना वेरिफिकेशन नहीं निकलेगा पैसा

अगर सीआरए पेनी ड्रॉप वेरिफिकेशन करने में असफल हो जाता है तो एनपीएस योजना से एक्जिट और निकासी या सब्सक्राइबर के बैंक खाते में बदलाव नहीं किया जा सके। 

CRA भेजेगा वैरिफिकेशन की जानकारी 

अगर पेनी-ड्रॉप वेरिफिकेशन फेल होता है तो सीआरए को इसकी जानकारी सब्सक्राइबर के मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी पर भेजनी होगी और उन्हें सलाह देनी होगी कि वे अपने नोडल ऑफिसर और POP से इसके लिए संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा पेनी-ड्रॉप वेरिफिकेशन नहीं होने की जानकारी सीआरए को उस सब्सक्राइबर के नोडल अफसर और पीओपी को देनी होगी।

बता दें, जब भी किसी सब्सक्राइबर का पेनी ड्रॉप वेरिफिकेशन फेल हो जाता है तो सीआरए अतिरिक्त वेरिफिकेशन करता है। साथ ही निकासी से जुड़े किसी भी अनुरोध को प्रोसेस करने से पहले काफी सर्तकता बरती जाती है। 

पेनी ड्रॉप वेरिफिकेशन फेल होने का कारण

  • अमान्य खाता संख्या/खाता प्रकार 
  • अमान्य/गलत आईएफएससी कोड 
  • नाम सही नहीं होना 
  • खाता निष्क्रिय 
  • खाता बंद होना
  • खाता मौजूद नहीं होना
  • अकाउंट ट्रांसफर
  • क्रेडिट फ्रीज
  • खाता का प्रकार बेमेल होना

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement