Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. शुगर और BP के मरीजों के लिए बहुत बड़ी राहत, सरकार ने इन 74 दवाओं की तय की कीमतें

शुगर और BP के मरीजों के लिए बहुत बड़ी राहत, सरकार ने इन 74 दवाओं की तय की कीमतें

दवाओं की कीमतों के नियामक एनपीपीए ने सोमवार को कहा कि उसने मधुमेह और उच्च रक्तचाप के इलाज की दवाओं समेत 74 दवाओं का खुदरा मूल्य तय कर दिया है।

Written By: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : Feb 28, 2023 8:17 IST, Updated : Feb 28, 2023 8:17 IST
diabeties
Photo:AP diabeties

अगर आप भी शुगर और ब्लड प्रैशर के ​उन लाखों मरीजों में से एक हैं, जिन्हें महंगी दवाओं का सेवन करना पड़ रहा है, तो आपके लिए सरकार की ओर से अच्छी खबर आई है। सरकार की दवा नियामक एजेंसी एनपीपीए ने इन जटिल बीमारियों से पीड़ित लोगों को राहत देने के लिए इनके इलाज में काम आने वाली 74 दवाओं की कीमतों को तय कर दिया है। इसके अलावा मिर्गी के इलाज में काम आने वाली 80 दवाओं की कीमतें भी अब तय कर दी गई। 

दवाओं की कीमतों के नियामक एनपीपीए ने सोमवार को कहा कि उसने मधुमेह और उच्च रक्तचाप के इलाज की दवाओं समेत 74 दवाओं का खुदरा मूल्य तय कर दिया है। राष्ट्रीय दवा मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (एनपीपीए) ने गत 21 फरवरी को हुई प्राधिकरण की 109वीं बैठक में लिए गए फैसले के आधार पर औषधि (कीमत नियंत्रण) आदेश 2013 के तहत दवाओं की कीमतें तय की हैं। 

ये दवाएं हुई सस्ती

अधिसूचना के अनुसार, एनपीपीए ने डेपाग्लिफ्लोजिन सिटाग्लिप्टिन और मेटफॉर्मिन हाइड्रोक्लोराइड (एक्सटेंडेड-रिलीज़ टैबलेट) की एक टैबलेट की कीमत 27.75 रुपये तय की है। इसी तरह, दवा मूल्य नियामक ने रक्तचाप कम करने वाली दवा टेल्मिसर्टन और बिसोप्रोलोल फ्यूमरेट की एक टैबलेट की कीमत 10.92 रुपये तय की है। एनपीपीए ने मिर्गी और न्यूट्रोपेनिया के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवा समेत 80 अनुसूचित दवाओं (एनएलईएम 2022) के अधिकतम मूल्य को भी संशोधित किया है। एनपीपीए औषधि (कीमत नियंत्रण) आदेश के प्रावधानों को लागू करने के साथ इनमें संशोधन भी करता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement