आमतौर पर जब आप आप कोई सामान ऑर्डर करते हैं तो उस सामान की डिलीवरी मिलने में कुछ दिनों का समय लग जाता है। लेकिन अब ये सिस्टम बदलने वाला है। जी हां, अब ग्राहकों को सामान की डिलीवरी उसी दिन मिल जाएगी, जिस दिन वो उस सामान के लिए ऑर्डर बुक करेंगे। स्वीडन की जानी-मानी फर्नीचर कंपनी आइकिया जल्द ही हैदराबाद में सेम-डे डिलीवरी की सुविधा शुरू करने जा रही है। आइकिया इस तरह की सेम-डे डिलीवरी वाली सुविधा अगले साल तक अपने सभी बाजारों में भी शुरू करने की प्लानिंग कर रहा है।
बेंगलुरू, हैदराबाद और पुणे में ईवी से की जा रही हैं 100% डिलीवरी
आइकिया इंडिया की ओर से जारी किए गए एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, उसने सस्टेनेबल वैल्यू चेन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप, बेंगलुरू, हैदराबाद और पुणे में ईवी-ऑपरेटेड गाड़ियों के जरिए 100 प्रतिशत डिलीवरी की उपलब्धि हासिल की है। कंपनी ने अपने मुंबई ऑपरेशन्स में भी यही लक्ष्य हासिल करने की योजना बनाई है। आइकिया को उम्मीद है कि वे आने वाले कुछ महीनों में मुंबई में भी कार्बन मुक्त लक्ष्य हासिल कर लेंगे।
दिल्ली में जल्द ही विशाल स्टोर खोलने वाली है स्वीडिश कंपनी
कंपनी के बयान के अनुसार, आइकिया अब अपने इस दृष्टिकोण के साथ नए मार्केट में एंट्री करने पर भी जोर-शोर से काम कर रही है। कंपनी के नए मार्केट में देश की राजधानी दिल्ली समेत इसके आसपास के शहर जैसे- नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद और गाजियाबाद भी शामिल हैं। बताते चलें कि आइकिया दिल्ली में जल्द ही अपना विशाल स्टोर शुरू करने वाला है।
फिलहाल पूरे भारत में कुल पांच स्टोर ऑपरेट कर रही है कंपनी
आइकिया के अभी हैदराबाद, नवी मुंबई और बेंगलुरु में एक-एक स्टोर हैं, जबकि मुंबई में कंपनी के दो स्टोर हैं। आइकिया इंडिया की चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (सीईओ) सुजैन पुल्वरर ने कहा, ''आइकिया के लिए सस्टेनेबल वैल्यू चेन हमारी ग्रोथ जर्नी का एक अनिवार्य हिस्सा है। हमें भारत में अपने शुरुआती सालों से इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के जरिए डिलीवरी करने पर गर्व है। हमें पूरा भरोसा है कि प्रॉफिट और प्लैनेट की सुरक्षा को एक साथ कायम रखा जा सकता है। हम इसी मानसिकता के साथ आगे बढ़ना जारी रखेंगे।''
पीटीआई इनपुट्स के साथ