Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. अब ऑर्डर वाले दिन ही मिल जाएगी सामान की डिलीवरी, ये दिग्गज कंपनी शुरू कर रही है Same- Day Delivery

अब ऑर्डर वाले दिन ही मिल जाएगी सामान की डिलीवरी, ये दिग्गज कंपनी शुरू कर रही है Same- Day Delivery

कंपनी के बयान के अनुसार, आइकिया अब अपने इस दृष्टिकोण के साथ नए मार्केट में एंट्री करने पर भी जोर-शोर से काम कर रही है। कंपनी के नए मार्केट में देश की राजधानी दिल्ली समेत इसके आसपास के शहर जैसे- नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद और गाजियाबाद भी शामिल हैं।

Edited By: Sunil Chaurasia
Published on: August 20, 2024 14:58 IST
ऑर्डर वाले दिन ही हो जाएगी सामान की डिलीवरी- India TV Paisa
Photo:FREEPIK ऑर्डर वाले दिन ही हो जाएगी सामान की डिलीवरी

आमतौर पर जब आप आप कोई सामान ऑर्डर करते हैं तो उस सामान की डिलीवरी मिलने में कुछ दिनों का समय लग जाता है। लेकिन अब ये सिस्टम बदलने वाला है। जी हां, अब ग्राहकों को सामान की डिलीवरी उसी दिन मिल जाएगी, जिस दिन वो उस सामान के लिए ऑर्डर बुक करेंगे। स्वीडन की जानी-मानी फर्नीचर कंपनी आइकिया जल्द ही हैदराबाद में सेम-डे डिलीवरी की सुविधा शुरू करने जा रही है। आइकिया इस तरह की सेम-डे डिलीवरी वाली सुविधा अगले साल तक अपने सभी बाजारों में भी शुरू करने की प्लानिंग कर रहा है।

बेंगलुरू, हैदराबाद और पुणे में ईवी से की जा रही हैं 100% डिलीवरी

आइकिया इंडिया की ओर से जारी किए गए एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, उसने सस्टेनेबल वैल्यू चेन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप, बेंगलुरू, हैदराबाद और पुणे में ईवी-ऑपरेटेड गाड़ियों के जरिए 100 प्रतिशत डिलीवरी की उपलब्धि हासिल की है। कंपनी ने अपने मुंबई ऑपरेशन्स में भी यही लक्ष्य हासिल करने की योजना बनाई है। आइकिया को उम्मीद है कि वे आने वाले कुछ महीनों में मुंबई में भी कार्बन मुक्त लक्ष्य हासिल कर लेंगे।

दिल्ली में जल्द ही विशाल स्टोर खोलने वाली है स्वीडिश कंपनी

कंपनी के बयान के अनुसार, आइकिया अब अपने इस दृष्टिकोण के साथ नए मार्केट में एंट्री करने पर भी जोर-शोर से काम कर रही है। कंपनी के नए मार्केट में देश की राजधानी दिल्ली समेत इसके आसपास के शहर जैसे- नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद और गाजियाबाद भी शामिल हैं। बताते चलें कि आइकिया दिल्ली में जल्द ही अपना विशाल स्टोर शुरू करने वाला है।

फिलहाल पूरे भारत में कुल पांच स्टोर ऑपरेट कर रही है कंपनी

आइकिया के अभी हैदराबाद, नवी मुंबई और बेंगलुरु में एक-एक स्टोर हैं, जबकि मुंबई में कंपनी के दो स्टोर हैं। आइकिया इंडिया की चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (सीईओ) सुजैन पुल्वरर ने कहा, ''आइकिया के लिए सस्टेनेबल वैल्यू चेन हमारी ग्रोथ जर्नी का एक अनिवार्य हिस्सा है। हमें भारत में अपने शुरुआती सालों से इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के जरिए डिलीवरी करने पर गर्व है। हमें पूरा भरोसा है कि प्रॉफिट और प्लैनेट की सुरक्षा को एक साथ कायम रखा जा सकता है। हम इसी मानसिकता के साथ आगे बढ़ना जारी रखेंगे।''

पीटीआई इनपुट्स के साथ

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement