Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. दिवाली-छठ में घर जाने के लिए नहीं मिल रहा ट्रेन का कन्फर्म टिकट, जानिए फ्लाइट से कितने रुपये में बन जाएगा काम

दिवाली-छठ में घर जाने के लिए नहीं मिल रहा ट्रेन का कन्फर्म टिकट, जानिए फ्लाइट से कितने रुपये में बन जाएगा काम

अगर आप दिवाली-छठ पूजा के अवसर पर घर जाने की तैयारी कर रहे हैं और ट्रेन का टिकट नहीं मिल रहा है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप फ्लाइट से जा सकते हैं। हालांकि, इसके लिए आपको ज्यादा खर्च करना होगा।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Updated on: October 17, 2023 12:52 IST
Flight ticket form Delhi to Patna - India TV Paisa
Photo:FILE फ्लाइट

दिवाली और छठ पूजा पर बड़ी संख्या में महानगरों में काम करने वाले लोग अपने घरों का रुख करते हैं। लंबी यात्रा के लिए ट्रेन एक आरामदायक और सस्ता विकल्प है, लेकिन यात्रियों की संख्या अधिक होने के कारण बहुत कम लोगों को ही कन्फर्म टिकट मिल पाता है। ऐसे में विमान से यात्रा करना एक अच्छा विकल्प है। बता दें, इस बार दिवाली 12 नवंबर को जबकि छठ 17 नवंबर से 20 नवंबर के बीच पड़ रहा है। आइए जानते हैं इन त्योहारों के आसपास की तारीखों पर क्या हैं मुख्य शहरों से फ्लाइट टिकट के दाम। 

दिल्ली से पटना 

दिल्ली से पटना एक मुख्य उड़ान मार्ग है और त्योहारों के दौरान इस रूट पर यात्रियों की संख्या में काफी इजाफा देखने को मिलता है। दिवाली से ठीक दो दिन पहले यानी 10 नवंबर को दिल्ली से पटना की उड़ान का टिकट का करीब 15,000 रुपये में मिल रहा है। वहीं, 11 नवंबर को यह 13,100 रुपये से लेकर 17,000 रुपये तक है। दिवाली के दिन का  दिल्ली से पटना की उड़ान का किराया 8,000 रुपये से शुरू है।

छठ पूजा शुरू होने से एक दिन पहले 16 नवंबर को दिल्ली से पटना की उड़ान का किराया 10,800 रुपये से शुरू हो रहा है।  वहीं, 17 नवंबर को ये 9,900 रुपये से लेकर 13,300 रुपये में मिल रहा है। 

दिल्ली से रांची 

दिल्ली से रांची की फ्लाइट का टिकट 10 नवंबर को 11,151 रुपये से लेकर 16,400 रुपये में मिल रहा है। वहीं, 11 नवंबर को ये 6,443 रुपये से लेकर 16,750 रुपये और 12 नवंबर को 5,000 रुपये से लेकर 11,991 रुपये में मिल रहा है। 

छठ पूजा से पहले 16 नवंबर को ये 5,271 रुपये से लेकर 8,211 रुपये में मिल रहा है। इस रूट पर 17 नवंबर का टिकट  5,691 रुपये से लेकर 8,905 रुपये में बिक रहा है। 

मुंबई से पटना 

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से लेकर पटना तक की फ्लाइट के टिकट का दाम 10 नवंबर को 14,109 रुपये से शुरू है। वहीं, ये 11 नवंबर को ये 17,506 रुपये और 12 नवंबर को मुंबई से लेकर पटना तक की फ्लाइट के टिकट का दाम 12,391 रुपये से शुरू हो रहा है। वहीं, छठ पूजा के समय 16 नवंबर को इस रूट पर फ्लाइट की टिकट का दाम 14,844 रुपये से शुरू है। 

दिल्ली से लखनऊ 

दिल्ली से लखनऊ की फ्लाइट का टिकट 10 नवंबर को 3,119 रुपये से शुरू  है। वहीं, 11 नवंबर को ये 3,629  रुपये और 12 नवंबर को न्यूनतम 3,014 रुपये में मिल रहा है। 

मुंबई से लखनऊ

मुंबई से लखनऊ की फ्लाइट का टिकट 10 नवंबर को 13,440 से लेकर 30,500 रुपये तक में मिल रहा है। 11 नवंबर को ये 11,275 से लेकर 30,500 रुपये और 12 नवंबर को 6,813 रुपये से लेकर 30,500 रुपये तक में मिल रहा है। 

(नोट: ये किराए अलग-अलग विमान कंपनियों की वेबसाइट से लिए गए हैं। इनमें अंतर देखने को मिल सकता है।)

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement