Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. अमेरिका नहीं, इस देश में नौकरी करने पर मिलेगी सबसे ज्यादा सैलरी, जानें वर्ल्ड में भारत का स्थान, पाक सबसे नीचे

अमेरिका नहीं, इस देश में नौकरी करने पर मिलेगी सबसे ज्यादा सैलरी, जानें वर्ल्ड रैंकिंग में भारत का स्थान, पाक सबसे नीचे

वर्ल्ड ऑफ स्टैटिक्स की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में भारत में यह है औसत मासिक सैलरी भारत इस लिस्ट में 65वें नंबर पर है। यहां औसत मासिक सैलरी 573 डॉलर है। यानी 46,871 रुपये यहां की मासिक सैलरी है।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : May 01, 2023 13:01 IST, Updated : May 01, 2023 13:01 IST
सैलरी
Photo:FILE सैलरी

आज 1 मई यानी मजदूर दिवस है। ऐसे में अगर नौकरीपेशा हैं तो क्या आपको पता है कि दुनिया में किस देश में आप नौकरी करेंगे तो सबसे ज्यादा सैलरी मिलेगी। हो सकता है कि आपका जवाब अमेरिका हो लेकिन यह सही नहीं है। दुनिया में सबसे ज्यादा सैलरी स्विट्जरलैंड में मिलती है। वहीं, अगर भारत की वर्ल्ड रैंकिंग को देखे तो यह 65वें स्थान पर है, जबकि पाकिस्तान सबसे नीचे हैं। वर्ल्ड ऑफ स्टैटिक्स की रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है।

स्विट्जरलैंड में कितनी है मासिक औसत सैलरी

रिपोर्ट के अनुसार दुनिया में सबसे अधिक मासिक औसत सैलरी स्विट्जरलैंड में मिलती है। स्विट्जरलैंड में मासिक औसत मासिक सैलरी 6,096 डॉलर है। अगर इसे भारतीय रुपये में कैलकुलेट करें तो यह  4.98 लाख रुपय हुआ। यानी स्विट्जरलैंड में नौकरी करने वाले कर्मचारियों को औसतन 5 लाख रुपये महीने की सैलरी मिलती है। इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर लग्जमबर्ग है। यहां औसतन मंथली सैलरी 5,015 डॉलर 4.10 लाख रुपये है।

भारत में कितनी मिलती है सैलरी

वर्ल्ड ऑफ स्टैटिक्स की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में भारत में यह है औसत मासिक सैलरी भारत इस लिस्ट में 65 वें नंबर पर है। यहां औसत मासिक सैलरी 573 डॉलर है। यानी 46,871 रुपये यहां की मासिक सैलरी है। सैलरी देश में भारत से दुनिया के 64 देश आगे हैं, जिनमें रूस, चीन, साउथ कोरिया, सऊदी अरब, डेनमार्क और कतर सहित कई देश शामिल हैं। आपको बता दें कि रूस में औसत मंथली सैलरी 645 डॉलर यानी 52,761 रुपये है।

पाकिस्तान सबसे निचले पायदान पर

सैलरी देने के मामले में पाकिस्तान सबसे निचले पायदान पर है। इस लिस्ट में पाकिस्तान 104वें स्थान पर है। पाकिस्तान में लोगों को औसत मासिक सैलरी 145 डॉलर है। यानी 11,861 रुपये मिलते है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement