Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. कम कीमत में अब नोएडा में बसने का सपना होगा साकार, Noida Authority ने आज लॉन्च की ये नई स्कीम

कम कीमत में अब नोएडा में बसने का सपना होगा साकार, Noida Authority ने आज लॉन्च की ये नई स्कीम

आज नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) इंडस्ट्रियल प्लॉट स्कीम को लॉन्च करने जा रही है। इसके लिए जरूरी सारी प्रक्रिया पहले ही पूरी कर ली गई है। आज से लेकर 26 सितंबर तक इसके लिए रजिस्ट्रेशन (Registration) कराए जा सकेंगे।

Edited By: India TV Business Desk
Published on: September 05, 2022 13:02 IST
कम कीमत में अब Noida में...- India TV Paisa
Photo:INDIA TV कम कीमत में अब Noida में बसने का सपना होगा साकार

Highlights

  • आज नोएडा अथॉरिटी इंडस्ट्रियल प्लॉट स्कीम को लॉन्च करने जा रही है
  • बचे हुए प्लॉट को भी इस योजना में शामिल किया जाएगा
  • कुल रजिस्ट्रेशन राशि का 10 फीसदी जमा करना होगा

आज नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) इंडस्ट्रियल प्लॉट स्कीम को लॉन्च करने जा रही है। इसके लिए जरूरी सारी प्रक्रिया पहले ही पूरी कर ली गई है। आज से लेकर 26 सितंबर तक इसके लिए रजिस्ट्रेशन (Registration) कराए जा सकेंगे। स्कीम के बारे में विशेष जानकारी नोएडा अथॉरिटी के वेबसाइट (Website) पर लिया जा सकेगा।

क्या है स्कीम?

स्कीम के बारे में अब तक जो जानकारी निकल कर सामने आई है। उसके मुताबिक,  पहली बार आवासीय प्लॉट सेक्टर-151 में होंगे, जहां पर कुल 93 फ्लैट बनाए गए हैं। साथ हीं, सेक्टर-31, 33, 34, 35, 43, 44, 47, 51, 52, 105, 108, 93 बी में बचे हुए प्लॉट को भी इस योजना में शामिल किए जाने की बात हो रही है। सभी सेक्टर के लिए कीमत अलग-अलग निर्धारित की गई है।

बुक कराने में कितना आएगा खर्चा?

अगर आप इस प्लॉट में अपना रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं तो आपको कुल रजिस्ट्रेशन राशि का 10 फीसदी जमा करना होगा। उसके अलावा आपको कुछ जरुरी दस्तावेज भी देने होंगे। उसके लिए आपको 2500 रुपये का भुगतान करना होगा। ग्राहक को अलग से प्रोसेसिंग फीस 2300 रुपये के साथ-साथ जीएसटी भी 450 रुपये देने पड़ेंगे।

पिछले साल रेट में हुए थे बदलाव

ए से ए प्लस श्रेणी में सेक्टर-14ए, 15ए, सेक्टर-44 ए और बी ब्लॉक (वर्तमान बेसिक दर-92950, प्रस्तावित बेसिक दर-175000, प्रति वर्ग मीटर)

बी से ए कैटिगरी में सेक्टर-19, 47, 93ए, 93बी (वर्तमान बेसिक दर-64790, प्रस्तावित बेसिक दर-92950)
सी से बी श्रेणी में सेक्टर-11, 12, 22, 70, 71, 72, 73, 74, 75, 77, 78 (वर्तमान बेसिक दर-47180, प्रस्तावित बेसिक दर-64790)
डी से सी श्रेणी में सेक्टर-63ए (वर्तमान बेसिक दर-39440, प्रस्तावित बेसिक दर-47180)

रेट बढ़ाने पर तब प्रशासन ने क्या कहा था?

गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने अगस्त 2021 में जमीनों के सर्किल रेट की नई प्रस्तावित सूची को मंजूरी दी थी। प्रस्तावित सूची में कई सेक्टर की श्रेणी बदलकर सर्किल रेट में पांच से लेकर 12.5 प्रतिशत तक का इजाफा किया गया था। नई सूची में मेट्रो, ग्रीन बेल्ट और एक्सप्रेस-वे के पास के भूखंडों पर ‘लोकेशन शुल्क’ प्रस्तावित किए गए थे। अलग-अलग भूखंडों के लिए 12.5 फीसदी तक लोकेशन शुल्क तय किया गया था। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement