Monday, January 05, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. प्रॉपर्टी मार्केट में घरों की डिमांड घटने के कोई संकेत नहीं, लॉन्गटर्म में बढ़ने वाली हैं कीमतें

प्रॉपर्टी मार्केट में घरों की डिमांड घटने के कोई संकेत नहीं, लॉन्गटर्म में बढ़ने वाली हैं कीमतें

क्रेडाई के चेयरमैन ने कहा कि सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर पर बहुत ध्यान दे रही है और इससे आवास, कार्यालय, मॉल और भंडार गृह सहित रियल एस्टेट के सभी सेक्टर्स के लिए नए व्यावसायिक अवसर पैदा हो रहे हैं।

Edited By: Pawan Jayaswal
Published : Mar 16, 2025 03:43 pm IST, Updated : Mar 16, 2025 03:43 pm IST
प्रॉपर्टी मार्केट- India TV Paisa
Photo:FILE प्रॉपर्टी मार्केट

क्रेडाई के अध्यक्ष बोमन ईरानी ने कहा है कि घरों की मांग मजबूत बनी हुई है और बजट में टैक्स प्रोत्साहन तथा हाल ही में रेपो रेट में कटौती से इसमें और वृद्धि की उम्मीद है। क्रेडाई निजी रियल एस्टेट डेवलपर्स की एक टॉप संस्था है। ईरानी ने पीटीआई-भाषा के साथ बातचीत में कहा कि भारतीय आवास बाजार में मांग में कमी के कोई संकेत नहीं हैं, बल्कि यह लॉन्ग टर्म में बढ़ती रहेगी। हालांकि, उन्होंने कहा कि कुछ बाजारों में इसका असर हो सकता है, लेकिन कुल मिलाकर अखिल भारतीय स्तर पर ग्रोथ को लेकर कोई चिंता नहीं है। उन्होंने नासिक में हुई बातचीत में कहा कि रियल एस्टेट सायकल में अल्पकालिक उतार-चढ़ाव ऐसी चीज नहीं है जिसके बारे में हमें चिंता करने की जरूरत है। हमें लॉन्ग टर्म ग्रोथ को देखने की जरूरत है।

घरों की डिमांड में आएगी तेजी

क्रेडाई ने नासिक में हाल में दो दिन के सम्मेलन का आयोजन किया था। यह पूछे जाने पर कि क्या पिछले तीन कैलेंडर वर्ष का उत्साह अब कम हो गया है, ईरानी ने कहा, ‘‘मुझे ऐसा नहीं लगता।’’ उन्होंने इसके लिए फरवरी महीने के मुंबई बाजार के प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन डेटा का हवाला दिया। मुंबई क्षेत्र में प्रॉपर्टीज का रजिस्ट्रेशन फरवरी में 12,000 यूनिट पर स्टेबल रहा है। ईरानी ने कहा कि बजट में पेश किए गए टैक्स प्रोत्साहन और हाल ही में रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती से घरों की मांग में सुधार होगा। उन्होंने कहा, ‘‘हाल के दिनों में मैंने जो सबसे साहसिक कदम देखा है, वह वर्तमान बजट है, जिसमें सरकार ने घोषणा की है कि वह 12 लाख रुपये तक की आय पर टैक्स नहीं लगाएगी।’’ उन्होंने कहा कि इससे लोगों की क्रय शक्ति में सुधार होगा।

सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर पर दे रही बहुत ध्यान 

क्रेडाई के चेयरमैन ने कहा कि सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर पर बहुत ध्यान दे रही है और इससे आवास, कार्यालय, मॉल और भंडार गृह सहित रियल एस्टेट के सभी सेक्टर्स के लिए नए व्यावसायिक अवसर पैदा हो रहे हैं। इस साल हाउस प्राइस सिनेरियो पर ईरानी ने कहा, ‘‘मैं कहता रहा हूं कि प्राइस हाइक डेवलपर के हित में बिल्कुल नहीं है। हम केवल महंगाई से संबंधित लागत वृद्धि से बहुत खुश हैं।’’ ईरानी ने कहा, ‘‘निश्चित रूप से कीमतों में महंगाई से अधिक वृद्धि होगी, क्योंकि मुझे लगता है कि सप्लाई कम हो गई है।’’

रियल एस्टेट डेवलपर्स के पास होगा बेहतर प्रॉफिट मार्जिन

उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट्स के तेजी से एग्जीक्यूशन से रियल एस्टेट डेवलपर्स के पास बेहतर प्रॉफिट मार्जिन होगा। क्रेडाई के निर्वाचित चेयरमैन शेखर पटेल ने कहा कि हम ग्रीन रियल एस्टेट और स्किल डेवलपमेंट को बढ़ावा देने पर बहुत जोर दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्रेडाई कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (CSR) के मोर्चे पर भी महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। पटेल ने बताया कि क्रेडाई ने एसोसिएशन के 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर देशभर में 1,000 सरकारी स्कूलों को ‘अपग्रेड’ करने का फैसला किया है। क्रेडाई एक गैर सरकारी संगठन के साथ साझेदारी में इन 1,000 सरकारी स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम स्थापित करेगा और छात्रों के लिए गुणवत्तापूर्ण पानी और आधुनिक शौचालयों की सप्लाई का भी प्रावधान करेगा।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Business से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement