Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. आम नागरिक को इस साल के अंत तक मिलेगी एक और खुशखबरी, बिजनेस में लगेंगे चार चांद; गड़करी का ऐलान

आम नागरिक को इस साल के अंत तक मिलेगी एक और खुशखबरी, बिजनेस में लगेंगे चार चांद; गड़करी का ऐलान

भारत सरकार में केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी हमेशा अपने अंदाज के लिए सोशल मीडिया पर चर्चा में बने रहते हैं। उनसे जब कोई सवाल पूछता है तो वह अपने तरीके से उसका जवाब देते हैं। अब उन्होनें आम जनता की कमाई को बढ़ाने के लिए एक नई खुशखबरी सुना दी है।

Edited By: Vikash Tiwary @ivikashtiwary
Published : Dec 11, 2022 8:01 IST, Updated : Dec 11, 2022 8:01 IST
आम नागरिक को इस साल के अंत तक मिलेगी एक और खुशखबरी
Photo:PTI आम नागरिक को इस साल के अंत तक मिलेगी एक और खुशखबरी

छोटे कारोबारी से लेकर बड़े बिजनेसमैन को इस साल के आखिरी तक एक बड़ी सौगात मिल जाएगी। केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को कहा कि मंत्रालय पांच ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण कर रहा है, जिससे मध्यप्रदेश को फायदा होगा। इनमें से एक दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का निर्माण लगभग दिसंबर तक पूरा हो जाएगा। इस हाईवे के बनने से दिल्ली से मुंबई तक सड़क मार्ग से केवल 12 घंटे में यात्रा की जा सकेगी।

गडकरी ने रीवा जिले में कही ये बात

गडकरी ने रीवा जिले में 2443.89 करोड़ रुपये लागत की कुल 204.81 किलोमीटर लंबी सात सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण/ शिलान्यास करते हुए जिले के बरसैता गांव में यह बात कही। इस दौरान उन्होंने रीवा-सीधी राष्ट्रीय राजमार्ग पर मोहनिया घाटी में 1004 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 2.82 किलोमीटर लंबी सुरंग का लोकार्पण भी किया। उन्होंने कहा, ‘‘खेती के विकास के साथ ही औद्योगिक विकास भी होना चाहिए। इसके लिए पानी, ऊर्जा, परिवहन एवं संचार जरूरी है। इसलिए हम (केंद्र सरकार) पांच ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण कर रहे हैं। दिल्ली से मुंबई केवल 12 घंटे में आप जा सकेंगे। इस हाईवे का निर्माण लगभग दिसंबर तक पूरा हो जाएगा। यह एक्सप्रेसवे एक लाख करोड़ रुपये लागत वाला तथा 1,382 किलोमीटर लंबा है।’’ 

हाईवे मध्यप्रदेश के लिए बहुत उपयोगी

उन्होंने कहा कि ये हाईवे मध्यप्रदेश के लिए बहुत उपयोगी होगा। इसके साथ ही अटल प्रोग्रेस हाईवे का काम भी जल्द शुरू होगा। इस हाईवे को पहले चंबल एक्सप्रेस हाईवे के नाम से जाना जाता था। उन्होंने कहा कि 15,000 करोड़ रुपये की लागत वाला यह अटल प्रोग्रेस-वे 415 किलोमीटर लंबा होगा और यह उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश तथा राजस्थान के पिछड़े क्षेत्र से होकर गुजरेगा। इसकी लंबाई 306 किलोमीटर मध्यप्रदेश में, 37 किलोमीटर उत्तरप्रदेश में और 72 किलोमीटर राजस्थान में होगी। 

मौके पर शिवराज सिंह रहे मौजूद

गडकरी ने कहा कि यह एक्सप्रेसवे चंबल नदी के साथ-साथ इटावा से भिंड, मुरैना एवं कोटा (राजस्थान) में जाकर दिल्ली-मुंबई हाईवे पर मिलेगा, जो मध्यप्रदेश के विकास के लिए बहुत उपयोगी होगा। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि इस एक्सप्रेसवे को इटावा में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे और लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा और यह कोटा में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा। इस कार्यक्रम के दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भी मौजूद थे। गडकरी ने कहा कि इन पांच एक्सप्रेसवे के पास लॉजिस्टिक पार्क और औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि इंदौर से हैदराबाद तक 687 किमी लंबा छह लेन का एक नया हाईवे बनाने जा रहे हैं, जो 2024 तक बनकर तैयार हो जाएगा। उन्होंने चौहान की मांग पर नर्मदा परिक्रमा पथ के सभी अधूरे लिंक को पूरा करने की घोषणा की। साथ ही कहा कि प्रदेश के सभी सड़क परिवहन संबंधी प्रस्तावों को मंजूरी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विशाल आर्थिक शक्ति बनेगा और उसमें मध्यप्रदेश का महत्वपूर्ण योगदान होगा। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement