Saturday, January 03, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. New Taxi App: ग्राहकों के फायदे की खबर, अब टैक्सी ऐप पर भी ड्राइवरों के साथ कर सकेंगे मोलभाव

New Taxi App: ग्राहकों के फायदे की खबर, अब टैक्सी ऐप पर भी ड्राइवरों के साथ कर सकेंगे मोलभाव

इनड्राइवर नाम के इस कैब प्लेटफॉर्म ने कोलकाता शहर में 4,000 से अधिक चालकों के साथ अपनी कैब सेवाएं शुरू करने की घोषणा की।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : Apr 05, 2022 11:06 am IST, Updated : Apr 05, 2022 11:06 am IST
Taxi- India TV Paisa
Photo:FILE

Taxi

कोलकाता। अब आप ऑटो वाले भैया की तरह आप एप पर भी ड्रायवर के साथ किराए के लिए मोलभाव कर सकते हैं। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में ऑनलाइन कैब सेवा देने वाला एक ऐसा ऐप सोमवार को पेश किया गया जिस पर यात्री एवं ड्राइवर किसी भी यात्रा के पहले किराये को लेकर आपस में मोलभाव कर सकते हैं। 

इनड्राइवर नाम के इस कैब प्लेटफॉर्म ने कोलकाता शहर में 4,000 से अधिक चालकों के साथ अपनी कैब सेवाएं शुरू करने की घोषणा की। देश के महानगरों में पहली बार कोलकाता में ही इनड्राइवर की सेवा शुरू हुई है। कैलिफोर्निया स्थित इस कंपनी की दक्षिण एशिया जनसंपर्क अधिकारी पावित नंदा ने कहा कि आने वाले कुछ महीनों में अन्य महानगरों में भी इसकी सेवाएं शुरू की जाएंगी। 

उन्होंने कहा कि ऐप-आधारित इस कैब मंच पर भीड़भाड़ वाले समय में दरें नहीं बढ़ेंगी और ड्राइवरों से लिया जाने वाला सेवा शुल्क भी बहुत कम रखा गया है। उन्होंने कहा कि पारदर्शिता के आधार पर कारोबारी मॉडल तैयार करने की कोशिश की गई है। इस कैब सेवा की एक खास बात यह है कि सवारी किराये को लेकर कई ड्राइवरों से मांगी गई अलग-अलग दरों को लेकर मोलभाव कर मनचाहा किराया तय कर सकते हैं। 

नंदा ने कहा, ‘‘यह इकलौता ऐप है जो सवारी को यात्रा की बुकिंग करने के पहले ही कैब के किराये को लेकर मोलभाव करने की इजाजत देता है। तीन महीने बाद हमारा कमीशन पांच से दस फीसदी के बीच होगा।’’ ऐप-आधारित कैब सेवाओं से जुड़े ड्राइवरों के मुताबिक, उबर और ओला जैसी एग्रीगेटर ड्राइवरों से करीब तीस फीसदी तक का कमीशन लेती हैं। इसे कम कर 15-20 फीसदी के दायरे में लाने की मांग कैब ड्राइवर संघ लंबे समय से करता रहा है। 

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Business से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement