दुनिया के टॉप अमीरों के लिये यह शुक्रवार ब्लैक फ्राइडे साबित हुआ है। शुक्रवार को दुनिया के टॉप-22 सबसे अमीर लोगों में सभी की नेटवर्थ में गिरावट दर्ज हुई है। सबसे ज्यादा गिरावट एलन मस्क की नेटवर्थ में 13.9 अरब डॉलर की दर्ज हुई। दरअसल, ताजा आर्थिक आंकड़े अमेरिका में धीरे-धीरे आने वाले समय में मंदी के संकेत दे रहे हैं। अगस्त में अमेरिकी नियोक्ताओं ने अर्थशास्त्रियों की अपेक्षा से कम कर्मचारियों को काम पर रखा। इसे साल की सबसे महत्वपूर्ण रोजगार रिपोर्ट के रूप में पेश किया गया था और इसने लगातार दूसरे महीने दिखाया कि भर्ती पूर्वानुमानों से कम रही। इसके बाद हाल ही में मैन्यूफैक्चरिंग और इकोनॉमी के कुछ अन्य क्षेत्रों में कमजोरी दिखाने वाली रिपोर्ट भी आई। बीता हफ्ता अमेरिकी शेयर बाजार के लिए 18 महीनों में सबसे बुरा हफ्ता रहा था।
1 ही दिन में 13.9 अरब डॉलर घटी मस्क की दौलत
टेस्ला, स्पेसएक्स और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के मालिक एलन मस्क की नेटवर्थ में शुक्रवार को सबसे अधिक गिरावट दर्ज हुई। एक ही दिन में उनकी नेटवर्थ 13.9 अरब डॉलर घट गई। मस्क इस समय 237 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं। दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस की नेटवर्थ में भी शुक्रवार को 6.08 अरब डॉलर की गिरावट दर्ज हुई। उनकी नेटवर्थ 195 अरब डॉलर है। इसके बाद बर्नार्ड अरनॉल्ट की नेटवर्थ में 2.30 अरब डॉलर, मार्क जुकरबर्ग की नेटवर्थ में 5.75 अरब डॉलर, बिल गेट्स की नेटवर्थ में 1.18 अरब डॉलर की गिरावट दर्ज हुई।
अडानी-अंबानी की नेटवर्थ में बड़ी गिरावट
दिग्गज भारतीय बिजनेसमैन गौतम अडानी और मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में भी शुक्रवार को बड़ी गिरावट दर्ज हुई। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में शुक्रवार को 2.14 अरब डॉलर की गिरावट दर्ज हुई। इससे उनकी नेटवर्थ गिरकर 111 अरब डॉलर रह गई है। वे इस समय दुनिया के 11वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं। वहीं, अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी की नेटवर्थ एक ही दिन में 1.57 अरब डॉलर गिरकर 99.6 अरब डॉलर रह गई। वे इस समय दुनिया के 13वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं।