पब्लिक सेक्टर की कंस्ट्रक्शन कंपनी एनबीसीसी (इंडिया) को दिल्ली यूनिवर्सिटी से 213 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। सरकारी कंपनी को ये ऑर्डर दिल्ली यूनिवर्सिटी के मोतीलाल नेहरू कॉलेज से मिला है। कंपनी ने मंगलवार को जारी किए गए एक बयान में कहा कि एनबीसीसी और मोतीलाल नेहरू कॉलेज ने कॉलेज कैंपस में इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े अलग-अलग कामों के डेवलपमेंट के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
कॉलेज में ऑडिटोरियम के डेवलपमेंट समेत ये काम करेगी कंपनी
मोतीलाल नेहरू से मिले इस ऑर्डर की कुल लागत 213 करोड़ रुपये है। एनबीसीसी ने अपने बयान में कहा, ‘‘इस सहयोग का उद्देश्य मोतीलाल नेहरू कॉलेज के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करना है, जिसमें एक नए ऑडिटोरियम का डेवलपमेंट, अकैडमिक बिल्डिंग का एक्सपेंशन और मॉडर्न हॉस्टल फैसिलिटी के कंस्ट्रक्शन का काम शामिल है। कॉलेज में विकास के ये सभी काम अलग-अलग चरणों में पूरा किया जाएगा और इसका पहला चरण जल्द ही शुरू होने वाला है।’’
बुधवार को बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए कंपनी के शेयर
एनबीसीसी को मिले इस ऑर्डर के बाद बुधवार को कंपनी के शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है। बताते चलें कि मंगलवार को एनबीसीसी के शेयर 0.79 रुपये (0.80%) की तेजी के साथ 99.13 रुपये के भाव पर बंद हुए थे। सोमवार को 98.34 रुपये के भाव पर बंद हुए कंपनी के शेयर मंगलवार को मामूली बढ़त के साथ 98.66 रुपये के भाव पर खुले थे। कल कारोबार के दौरान कंपनी के शेयरों ने 98.00 रुपये के इंट्राडे लो से लेकर 100.17 रुपये के इंट्राडे हाई तक का सफर तय किया।
52 वीक हाई से काफी नीचे हैं कंपनी के शेयर
बीएसई के आंकड़ों की मानें तो एनबीसीसी के शेयर अभी भी अपने 52 वीक से काफी नीचे हैं। एनबीसीसी के शेयरों का 52 वीक हाई 139.90 रुपये है। जबकि इसका 52 वीक लो सिर्फ 48.39 रुपये है। इस सरकारी कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 26,765.10 करोड़ रुपये है।