भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर लिए गए एक्शन के बाद कंपनी के स्टॉक में गिरावट का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। आज भी शेयर 10% के लोअर सर्किट पर पहुंच गया है। शेयर का मौजूदा भाव 438.35 रुपये पहुंच गया है। वहीं, तीन दिन में ही स्टॉक ने अपने मूल्य का 42.4% या बाजार पूंजीकरण का 20,500 करोड़ रुपये खो चुका है। इससे Paytm के स्टॉक में निवेश करने वाले निवेशकों को बड़ा नुकसान हो रहा है। वहीं, इससे म्यूचुअल फंड निवेशक भी अछूते नहीं है। ऐसा इसलिए कि बहुत सारे म्यूचुअल फंड ने पेटीएम के स्टॉक में बड़ा निवेश कर रखा है। इससे उन फंड्स में निवेश करने वाले निवेशकों को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है। आइए जानते हैं कि किन म्यूचुअल फंड्स का पेटीएम के स्टॉक में बड़ा निवेश है। यह जानकारी हम फ़िस्डोम रिसर्च के आधार पर दे रहे हैं।
पेटीएम को सबसे अधिक निवेश करने वाले इक्विटी म्यूचुअल फंड
पेटीएम में सबसे कम निवेश करने वाले इक्विटी ओरिएंटेड फंड
पेटीएम में सबसे अधिक निवेश करने वाले सेक्टोरल/थीमैटिक म्यूचुअल फंड
पेटीएम के स्टॉक में सबसे कम निवेश करने वाले सेक्टोरल/थीमैटिक म्यूचुअल फंड
29 फरवरी तक सेवा बंद करने का निर्देश
31 जनवरी को, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (PPBL) को नए ग्राहकों को शामिल नहीं करने और इस साल 29 फरवरी के बाद आगे जमा या क्रेडिट लेनदेन नहीं करने का आदेश दिया था। आरबीआई ने कहा था कि 29 फरवरी, 2024 के बाद बैंक द्वारा फंड ट्रांसफर (एईपीएस, आईएमपीएस इत्यादि जैसी सेवाओं के नाम और प्रकृति के बावजूद), बीबीपीओयू और यूपीआई सुविधा के अलावा कोई अन्य बैंकिंग सेवाएं प्रदान नहीं करें। पेटीएम ने 1 फरवरी को एक नियामक फाइलिंग में कहा, "कंपनी को उम्मीद है कि इस कार्रवाई से उसके वार्षिक EBITDA पर ₹300-500 करोड़ का असर पड़ेगा।