मुंबईवालों के लिए एक लेटेस्ट अपडेट है। अगर आप जोगेश्वरी और गोरेगांव स्टेशनों के बीच सफर करते हैं तो आपको 16-17 नवंबर के दरम्यान ट्रेन में सफर करने में काफी परेशानी आएगी। इसके साथ ही मेल/एक्सप्रेस ट्रेन सेवाओं में भी काफी व्यवधान आएगा। पश्चिमी रेलवे ने यह जानकारी दी है। दरअसल, पश्चिमी रेलवे मुंबई के जोगेश्वरी और गोरेगांव स्टेशनों के बीच रेलवे ट्रैक पर 12 घंटे का मेगा ब्लॉक का ऐलान किया है। यह मेगा ब्लॉक पुल निर्माण के लिए जरूरी काम करने के लिए किया जा रहा है। ऐसे में आपको इस मार्ग पर सफर करने के लिए दूसरे साधनों का इस्तेमाल भी करना पड़ सकता है।
कब से कब तक है मेगा ब्लॉक
खबर के मुताबिक, जोगेश्वरी और गोरेगांव के बीच ब्रिज संख्या 46 के री-गर्डरिंग कार्य के लिए अप और डाउन दोनों धीमी लाइनों के साथ-साथ अप और डाउन हार्बर लाइनों पर 12 घंटे का ब्लॉक लिया जाएगा। यह ब्लॉक 16 नवंबर की रात 11:30 बजे से 17 नवंबर की सुबह 11:30 बजे तक प्रभावी रहेगा, जिससे लोकल और मेल/एक्सप्रेस ट्रेन सेवाएं प्रभावित होंगी। ऐसे में समझदारी यही है कि इस बात को ध्यान में रखते हुए ही घर से बाहर निकलने का कार्यक्रम तय करें।
ट्रेनों का संचालन ऐसे होगा
पश्चिम रेलवे के मुताबिक, अप और डाउन धीमी लाइनों की सेवाओं को अंधेरी और गोरेगांव/बोरीवली के बीच अप और डाउन फास्ट लाइनों पर चलाया जाएगा। ट्रेनें राम मंदिर पर प्लेटफॉर्म उपलब्ध न होने की वजह से नहीं रुकेंगी। साथ ही ब्लॉक अवधि के दौरान मध्य रेल से चलने वाली हार्बर लाइन की सभी सेवाएं सिर्फ अंधेरी तक चलेंगी और रिवर्स हो जाएंगी। चर्चगेट-गोरेगांव/बोरीवली की कुछ धीमी सर्विस को अंधेरी से शॉर्ट टर्मिनेट और रिवर्स किया जाएगा। ब्लॉक के दौरान अप और डाउन मेल-एक्सप्रेस ट्रेनें 10-20 मिनट की देरी से चलेंगी।
मई में 63 घंटे का हुआ था मेगा ब्लॉक
बीते मई में सेंट्रल रेलवे ने मुंबई के ठाणे में प्लेटफॉर्म 5 और 6 को करने के लिए 63 घंटे लंबा ब्लॉक किया था, जिससे ट्रेन सेवाओं पर काफी असर हुआ था। ब्लॉक के कारण कम से कम छह लंबी दूरी की ट्रेनें और 161 लोकल सेवाएं कैंसिल करनी पड़ी थीं।