Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Budget 2024: PM मुद्रा लोन योजना की राशि की गई दोगुनी, अब इतना ले सकते हैं लोन; युवाओं को मिलेगा बड़ा लाभ

Budget 2024: PM मुद्रा लोन योजना की राशि की गई दोगुनी, अब इतना ले सकते हैं लोन; युवाओं को मिलेगा बड़ा लाभ

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पीएम मुद्रा लोन योजना के तहत मिलने वाली राशि को दोगुना करने का ऐलान किया है। पीएम मुद्रा लोन योजना के तहत मिलने वाली राशि को बढ़ा दिया गया है। इस बढ़ाकर अब 20 लाख तक कर दिया गया है।

Edited By: Amar Deep
Published : Jul 23, 2024 11:45 IST, Updated : Jul 23, 2024 13:30 IST
PM मुद्रा लोन योजना की राशि की गई दोगुनी।
Photo:PTI PM मुद्रा लोन योजना की राशि की गई दोगुनी।

Budget 2024: पीएम मुद्रा लोन योजना को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़ा ऐलान किया है। वित्त मंत्री ने पीएम मुद्रा लोन योजना के तहत मिलने वाली राशि को बढ़ाने की घोषणा की। पीएम मुद्रा लोन योजना के तहत अब 20 लाख तक के लोन दिए जाएंगे। पहले इसके तहत 10 लाख तक के लोन देने का प्रावधान था, जिसे अब बढ़ा दिया गया है। बता दें कि सरकार ने बेरोजगारों को रोजगार के साथ जोड़ने के लिए इस योजना को लागू किया था। इस योजना के तहत पहले युवाओं को नए रोजगार के लिए 10 लाख तक का लोन दिया जाता था। वहीं इस बार वित्त मंत्री ने लोन की सीमा को बढ़ाकर अब 20 लाख तक कर दिया है।

 गरीब, महिला, युवा और अन्नदाता पर फोकस

बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज सातवीं बार बजट पेश किया। वित्त मंत्री ने बजट के शुरुआत में गरीब, महिला, युवा और अन्नदाता पर फोकस करने पर जोर देने की बात कही। इस दौरान उन्होंने कहा कि  कहा कि आगे भी 5 सालों तक मुफ्त राशन योजना चलती रहेगी। पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना को 5 साल के लिए बढ़ा दिया गया है, जिससे 80 करोड़ लोगों को फायदा होगा। 

सातवीं बार पेश किया बजट

बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बार भी पिछले वर्षों की तरह चालू वित्त वर्ष 2024-25 के बजट को पेपरलेस फार्मेट में पेश किया। इस दौरान वित्त मंत्री ने मैजेंटा बॉर्डर वाली ‘क्रीम’ रंग की रेशम की साड़ी पहनी थी। निर्मला सीतारमण ने सातवीं बार बजट पेश किया। बजट पेश करने से पहले उन्होंने अपने कार्यालय के बाहर अधिकारियों की टीम के साथ पारंपरिक ‘ब्रीफकेस’ लिए तस्वीर खिंचवाई। टैबलेट को ब्रीफकेस के बजाय एक लाल कवर के अंदर रखा गया था जिस पर सुनहरे रंग का राष्ट्रीय प्रतीक बना था। वह राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने के बाद सीधे संसद पहुंचीं। यहां उन्होंने बजट पेश किया।

यह भी पढ़ें- 

Budget 2024: महिलाओं के नाम से प्रॉपर्टी खरीदने पर मिलेगी बड़ी राहत, वित्त मंत्री ने किए बड़े ऐलान

Budget 2024: क्या-क्या होगा सस्ता? वित्त मंत्री ने की बड़ी घोषणा; यहां देखें पूरी लिस्ट

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement