Monday, January 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. GST भरने वाले MSME को 25 लाख का तुरंत मिलेगा लोन, 15 मिनट के अंदर प्रक्रिया होगी पूरी

GST भरने वाले MSME को 25 लाख का तुरंत मिलेगा लोन, 15 मिनट के अंदर प्रक्रिया होगी पूरी

सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब एंड सिंध बैंक ने अपने डिजिटल मंच के माध्यम से ऋण को बढ़ावा देने की पहल के तहत इस महीने एमएसएमई क्षेत्र के लिए 25 लाख रुपये तक की इंस्टैंट लोन स्कीम शुरू करने की योजना बनाई है।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Jan 05, 2025 15:51 IST, Updated : Jan 05, 2025 15:51 IST
Loan
Photo:FILE लोन

GST रिटर्न भरने वाले सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSME) के लिए अच्छी खबर है। पंजाब एंड सिंध बैंक ने जीएसटी भरने वाले एमएसएमई को 25 लाख का लोन तुरंत देने का ऐलान किया है। पंजाब एंड सिंध बैंक के कार्यकारी निदेशक रवि मेहरा ने कहा कि बैंक डिजिटल आवास ऋण और वाहन ऋण योजनाएं शुरू कर चुका है, जिसके तहत आवेदन को सिर्फ 15 मिनट के भीतर सैद्धांतिक मंजूरी दी जाती है। इसी तरह की सुविधा एमएसएमई को दी जाएगी। इसकी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। उन्होंने कहा कि उत्पाद लगभग तैयार है और इस महीने के अंत में इसे लाने से पहले प्रणाली और प्रक्रियाओं की जांच की जा रही है। 

 

जीएसटी रिटर्न को देखा जाएगा 

बैंक की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, किसी भी एमएसएमई को लोन देने से पहले उसका खाता विवरण और जीएसटी रिटर्न को देखा जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसे डिजिटल उत्पादों का सबसे अच्छा हिस्सा यह है कि छुट्टियों के दौरान भी कर्ज स्वीकृत किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि ऐसे कर्ज में चूक का जोखिम बहुत कम है। उन्होंने कहा कि यह स्वचालित दृष्टिकोण प्रसंस्करण और मंजूरी के चरण में मानवीय हस्तक्षेप को समाप्त करता है, जिससे गति, दक्षता और ग्राहक अनुभव बेहतर होता है। 
 

किसानों को भी राहत देने की तैयारी 

उन्होंने कहा कि आगे बढ़ते हुए, बैंक अगले महीने डिजिटल मंच के माध्यम से किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) का नवीनीकरण और मंजूरी शुरू करने की भी योजना बना रहा है। केसीसी के तहत, किसान को बिना किसी गारंटी के दो लाख रुपये तक का ऋण स्वीकृत किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि किसान हमारे मंच पर जा सकते हैं या केसीसी के नवीनीकरण के लिए निर्दिष्ट नंबर पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं और यदि खाता सभी मानदंडों को पूरा करता है, तो नवीनीकरण तुरंत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बैंक जल्द ही अपने डिजिटल मंच के माध्यम से प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) के तहत 50,000 रुपये तक का गारंटी-मुक्त ऋण प्रदान करने पर भी काम कर रहा है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement