Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. गोवा हवाई अड्डे की पहचान वहां के पूर्व सीएम मनोहर पर्रिकर के नाम से होगी, आज शुरु किया परिचालन

गोवा हवाई अड्डे की पहचान वहां के पूर्व सीएम मनोहर पर्रिकर के नाम से होगी, आज शुरु किया परिचालन

पीएम मोदी द्वारा उद्घाटन किए गए मोपा हवाई अड्डे ने आज परिचालन शरू कर दिया है। इसका नया नाम मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा होगा।

Edited By: Vikash Tiwary @ivikashtiwary
Published : Jan 05, 2023 18:32 IST, Updated : Jan 05, 2023 18:36 IST
मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे ने शुरू किया परिचालन
Photo:INDIA TV मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे ने शुरू किया परिचालन

गोवा के मोपा स्थित मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे ने गुरुवार से परिचालन शुरू कर दिया है। हैदराबाद से गोवा के लिए इंडिगो की एक उड़ान नए हवाईअड्डे पर उतरने वाली पहली उड़ान बन गई है। 

म्यूजिक बजाकर स्वागत

बता दें, आज सुबह इंडिगो की पहली फ्लाइट 6ई 6145 ने हैदराबाद से उड़ान भरी, जो 8 बजकर 40 बजे गोवा के मोपा एयरपोर्ट पहुंची। वहां पहली उड़ान होने के चलते यात्रियों का म्यूजिक बजाकर स्वागत किया गया। पांच संगीतकारों वाले म्यूजिकल बैंड ने मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर गोवा की प्रशंसा करते हुए 'कोंकणी गीत' धुन बजाकर यात्रियों का स्वागत किया। कई यात्रियों ने अपनी हैदराबाद-गोवा यात्रा के वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए हैं।

11 दिसंबर को पीएम मोदी ने किया था उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 दिसंबर को मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन किया था। इस हवाई अड्डे को 2,870 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है, जो कार्गो सेवाओं को भी पूरा करेगा। हवाई अड्डे का पहला चरण प्रति वर्ष लगभग 4.4 मिलियन यात्रियों (एमपीपीए) को पूरा करेगा, जिसे भविष्य में 33 एमपीपीए की संतृप्ति क्षमता तक बढ़ाया जाएगा।

क्या हैं मनोहर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की खासियतें-

  1. बता दें कि मोपा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की आधारशिला नवंबर 2016 में पीएम मोदी ने ही रखी थी। ये गोवा का दूसरा एयरपोर्ट होगा। पहला एयरपोर्ट डाबोलिम में है। 
  2. 2,870 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया ये एयपोर्ट कार्गो सेवाओं को भी पूरा करेगा। 
  3. मोपा एयरपोर्ट के जरिए 35 डॉमेस्टिक और 18 इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक पहुंच बढ़ जाएगी। 
  4. एक रिपोर्ट के मुताबिक मोपा एयरपोर्ट पर हर साल 44 लाख से ज्यादा पैसेंजर आएंगे।
  5. इस हवाई अड्डे को टिकाऊ बुनियादी ढांचे पर स्टडी करने के बाद तैयार किया गया है। 
  6. इसमें सौर ऊर्जा संयंत्र, हरित भवन, रनवे पर LED लाइट्स के साथ वर्षा जल संचयन और रीसाइक्लिंग जैसी सुविधाएं हैं। 
  7. बता दें कि मोपा एयरपोर्ट में ऐसा रनवे तैयार किया गया है, जहां दुनिया के सबसे बड़े विमान भी लैंड कर सकते हैं।
  8. मोपा एयरपोर्ट में यात्रियों को गोवा का एक अनोखा कल्चर देखने को मिलेगा। 
  9. इस एयरपोर्ट में हाथ से पेंट किए गए टाइल्स का बड़े पैमानें में इस्तेमाल किया गया है। 
  10. यहां के फूड कोर्ट भी गोवा के कैफे की तरह तैयार किया गया है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement