Thursday, November 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. रिलायंस और डिज्नी के बीच पूरा हुआ मर्जर का प्रोसेस, नीता अंबानी होंगी जॉइंट वेंचर की चेयरपर्सन

रिलायंस और डिज्नी के बीच पूरा हुआ मर्जर का प्रोसेस, नीता अंबानी होंगी जॉइंट वेंचर की चेयरपर्सन

डील पूरा होने के साथ जॉइंट वेंचर का कंट्रोल रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास रहेगा। इस जॉइंट वेंचर में रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास 16.34 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि इसकी सब्सिडरी कंपनी वायकॉम 18 के पास जॉइंट वेंचर में 46.82 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी।

Edited By: Sunil Chaurasia
Updated on: November 14, 2024 18:56 IST
रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास जॉइंट वेंचर का पूरा कंट्रोल- India TV Paisa
Photo:REUTERS रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास जॉइंट वेंचर का पूरा कंट्रोल

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने मीडिया ऐसेट्स का ग्लोबल मीडिया हाउस वॉल्ट डिज्नी के भारतीय बिजनेस के साथ मर्जर पूरा कर लिया है। इससे 70,352 करोड़ रुपये का नया जॉइंट वेंचर अस्तित्व में आएगा। दोनों कंपनियों के एक संयुक्त बयान के अनुसार, इस जॉइंट वेंचर में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 11,500 करोड़ रुपये (1.4 अरब डॉलर) का निवेश किया है। जॉइंट वेंचर की चेयरपर्सन खुद नीता अंबानी होंगी। बयान के अनुसार, “इस ट्रांजैक्शन में बाहरी निवेश जोड़ने के बाद जॉइंट वेंचर की वैल्यू 70,352 करोड़ रुपये (8.5 अरब डॉलर) आंकी गई है।''

रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास जॉइंट वेंचर का पूरा कंट्रोल

डील पूरा होने के साथ जॉइंट वेंचर का कंट्रोल रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास रहेगा। इस जॉइंट वेंचर में रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास 16.34 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि इसकी सब्सिडरी कंपनी वायकॉम 18 के पास जॉइंट वेंचर में 46.82 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी। कंपनी में डिज्नी के पास बाकी की 36.84 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी। बयान में कहा गया है, “नीता अंबानी इस जॉइंट वेंचर की चेयरपर्सन होंगी, जबकि उदय शंकर वाइस चेयरमैन होंगे।” 

CCI और NCLT से पहले ही मिल चुकी थीं मर्जर की मंजूरी

वायकॉम 18 मीडिया और वॉल्ट डिज्नी को वायकॉम 18 के मीडिया और जियोसिनेमा बिजनेस के स्टार इंडिया में मर्जर के लिए भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI), राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (NCLT) जैसे प्राधिकरण से पहले ही मंजूरी मिल चुकी थी। ये जॉइंट वेंचर भारत की सबसे बड़ी मीडिया और एंटरटेनमेंट कंपनियों में से एक होगा, जिसका मार्च, 2024 में खत्म हुए पिछले वित्त वर्ष (2023-24) के लिए कुल रेवेन्यू लगभग 26,000 करोड़ रुपये (3.1 अरब डॉलर) था। 

जॉइंट वेंचर के पास होंगे 100 से ज्यादा टीवी चैनल

जॉइंट वेंचर के तहत 100 से ज़्यादा टीवी चैनल हैं और ये सालाना 30,000 घंटे से ज़्यादा के टीवी मनोरंजन सामग्री तैयार करता है। जियोसिनेमा और हॉटस्टार डिजिटल प्लेटफॉर्म का कुल कस्टमर बेस 5 करोड़ से ज़्यादा है। जॉइंट वेंचर में क्रिकेट, फुटबॉल और दूसरे खेलों के स्पोर्ट्स राइट का पोर्टफोलियो है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement