दिग्गज कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने अपने लोकप्रिय मॉडल स्विफ्ट की कीमत (Maruti Swift Price) 25,000 रुपये तक बढ़ा दी है। इसके अलावा स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUV) ग्रैंड विटारा के चुनिंदा मॉडल के दाम भी बढ़ाये गये हैं। मारुति सुजुकी ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि स्विफ्ट की कीमत 25,000 रुपये तक बढ़ाई गई है। इसी तरह, ग्रैंड विटारा के सिग्मा वैरिएंट की कीमत 19,000 रुपये तक बढ़ा दी गई है। कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, अब स्विफ्ट का मूल्य 5.99 लाख रुपये से 8.89 लाख रुपये (दिल्ली शोरूम) तक हो गया है। वहीं, ग्रैंड विटारा के सिग्मा वैरिएंट की कीमत 10.8 लाख रुपये हो गई है। कंपनी ने कहा कि नई कीमतें 10 अप्रैल, 2024 से प्रभावी हो गई हैं।
कई कारों पर मिल रहा डिस्काउंट
साथ ही मारुति सुजुकी कई कारों पर डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है। कंपनी मारुति सुजुकी इग्निस पर 58,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रहा है। इसमें 40,000 का कैश डिस्काउंट, 15,000 का एक्सचेंज बोनस और 3,000 का कॉरपोरेट डिस्काउंट शामिल है। इस ऑफर में ऑटोमेटिक और मैनुअल दोनों वैरिएंट पर डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा, मारुति सुजुकी बलेनो पर 35,000 रुपये का कैश डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इसमें 15,000 का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट शामिल है। सीएनजी वैरिएंट पर एक्सचेंज बोनस और कॉरपोरेट डिस्काउंट और 15,000 के कैश डिस्काउंट का फायदा भी मिल रहा है।
सियाज पर 53,000 का डिस्काउंट
मारुति सुजुकी की सेडान कार सियाज पर भी 53,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें 25,000 का डिस्काउंट स्टिकर प्राइस, एक्सचेंज बोनस पर 25,000 और 3,000 का कॉरपोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा पर 58,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें 25,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 30,000 रुपये एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉरपोरेट ऑफर है। इसके अलावा हाईब्रिड वेरिएंट पर 84,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है।
यहां भी मिल रहे ऑफर्स
मारुति सुजुकी फॉरोक्स के टर्बो पेट्रोल वेरिएंट पर 68,000 रुपये तक के ऑफर मिल रहे हैं। इसमें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉरपोरेट बोनस शामिल है। वहीं, मारुति सुजुकी जिम्नी के 2023 के बने हुए अल्फा ट्रिम पर 1.50 लाख तक का डिस्काउंट दिया मिल रहा है।