Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Maruti Suzuki Swift अब हो गई है महंगी, ग्रैंड विटारा के भी बढ़े दाम, इन मॉडल्स पर डिस्काउंट

Maruti Suzuki Swift अब हो गई है महंगी, ग्रैंड विटारा के भी बढ़े दाम, इन मॉडल्स पर डिस्काउंट

मारुति सुजुकी इंडिया ने स्विफ्ट और ग्रैंड विटार के कुछ मॉडल्स की कीमतें बढ़ा दी हैं। कंपनी ने स्विफ्ट की कीमत में 25,000 रुपये का इजाफा किया है।

Edited By: Pawan Jayaswal
Updated on: April 10, 2024 17:16 IST
मारुति सुजुकी स्विफ्ट- India TV Paisa
Photo:FILE मारुति सुजुकी स्विफ्ट

दिग्गज कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने अपने लोकप्रिय मॉडल स्विफ्ट की कीमत (Maruti Swift Price) 25,000 रुपये तक बढ़ा दी है। इसके अलावा स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUV) ग्रैंड विटारा के चुनिंदा मॉडल के दाम भी बढ़ाये गये हैं। मारुति सुजुकी ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि स्विफ्ट की कीमत 25,000 रुपये तक बढ़ाई गई है। इसी तरह, ग्रैंड विटारा के सिग्मा वैरिएंट की कीमत 19,000 रुपये तक बढ़ा दी गई है। कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, अब स्विफ्ट का मूल्य 5.99 लाख रुपये से 8.89 लाख रुपये (दिल्ली शोरूम) तक हो गया है। वहीं, ग्रैंड विटारा के सिग्मा वैरिएंट की कीमत 10.8 लाख रुपये हो गई है। कंपनी ने कहा कि नई कीमतें 10 अप्रैल, 2024 से प्रभावी हो गई हैं।

कई कारों पर मिल रहा डिस्काउंट

साथ ही मारुति सुजुकी कई कारों पर डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है। कंपनी मारुति सुजुकी इग्निस पर 58,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रहा है। इसमें 40,000 का कैश डिस्काउंट, 15,000 का एक्सचेंज बोनस और 3,000 का कॉरपोरेट डिस्काउंट शामिल है। इस ऑफर में ऑटोमेटिक और मैनुअल दोनों वैरिएंट पर डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा, मारुति सुजुकी बलेनो पर 35,000 रुपये का कैश डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इसमें 15,000 का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट शामिल है। सीएनजी वैरिएंट पर एक्सचेंज बोनस और कॉरपोरेट डिस्काउंट और 15,000 के कैश डिस्काउंट का फायदा भी मिल रहा है।

सियाज पर 53,000 का डिस्काउंट

मारुति सुजुकी की सेडान कार सियाज पर भी 53,000 रुपये का डिस्काउंट मिल  रहा है। इसमें 25,000 का डिस्काउंट स्टिकर प्राइस, एक्सचेंज बोनस पर 25,000 और 3,000 का कॉरपोरेट डिस्काउंट मिल रहा है।  मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा पर 58,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें 25,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 30,000 रुपये एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉरपोरेट ऑफर है। इसके अलावा हाईब्रिड वेरिएंट पर 84,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। 

यहां भी मिल रहे ऑफर्स

मारुति सुजुकी फॉरोक्स के टर्बो पेट्रोल वेरिएंट पर 68,000 रुपये तक के ऑफर मिल रहे हैं। इसमें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉरपोरेट बोनस शामिल है। वहीं, मारुति सुजुकी जिम्नी के 2023 के बने हुए अल्फा ट्रिम पर 1.50 लाख तक का डिस्काउंट दिया मिल रहा है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement